लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. रुझानों से एक बात तय हो गई है कि केंद्र में बीजेपी एक बार फिर से अपनी सरकार बनाती दिख रही है. कांग्रेस तमाम प्रयासों के बावजूद भी सफल होती नहीं दिख रही है. कई बड़े गढ़ में वह हारती दिख रही है. बीजेपी अब देश के इतिहास में पहली गैर कांग्रेस पार्टी है, जो लगातार दूसरी बार अपने बहुमत के आधार पर सरकार बनाने जा रही है.
इससे पहले देश के 67 साल के चुनावी इतिहास में ये कभी नहीं हुआ, जब किसी गैर कांग्रेसी सरकार ने अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद वापसी की हो. देश में पहली बार 1952 में चुनाव हुए थे, उसके बाद अब तक लोकसभा चुनाव 2019 को मिलाकर 17 चुनाव हुए हैं. तब से लेकर अब तक ऐसा कभी नहीं हुआ जब कोई गैर कांग्रेसी सरकार आई हो और उसने पांच साल पूरा करने के बाद सत्ता में वापसी की हो. लेकिन 2019 में ये इतिहास पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी बदलने जा रही है. अब तक मिले रुझानों के आधार पर ये कहा जा रहा है कि बीजेपी फिर से अपने दम पर सत्ता पर कब्जा जमाने जा रही है.
पहली बार केंद्र में 10 साल के लिए सत्ता से बाहर होगी कांग्रेस
देश के चुनावी इतिहास में ये पहली बार होने जा रहा है कि कांग्रेस केंद्र की सत्ता से 10 साल के लिए बाहर होगी. 1952 में देश में पहली बार चुनाव हुए. उसके बाद 1972 तक लगातार कांग्रेस ही सत्ता में रही. इंदिरा गांधी ने जब देश में जब आपातकाल लगाया और उसके बाद 1977 में चुनाव हुए तो जनता पार्टी ने सरकार बनाई।
हालांकि जनता पार्टी का शासन ज्यादा दिन नहीं चला और दो साल में ही सरकार गिर गई. 1980 में इंदिरा गांधी के नेतृत्व में फिर से कांग्रेस की सरकार बनी. 1984 में इंदिरा की हत्या के बाद राजीव गांधी को ऐतिहासिक बहुमत मिला था. 1989 में हुए चुनाव में एक बार फिर सत्ता बदली और जनता दल के नेतृत्व में सरकार बनी. लेकिन दो प्रधानमंत्रियों (वीपी सिंह और चंद्रशेखर) की अदला बदली के बावजूद ये सरकार दो साल ही चल पाई.
1991 में एक बार फिर से कांग्रेस ने सरकार बनाई. 1996 में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी, 13 दिन की सरकार भी बनाई, लेकिन बाद में वाम मोर्चे की सरकार बनी. ये सरकार भी अपना कार्यकाला पूरा नहीं कर पाई. 1998 में फिर से चुनाव हुए. वाजपेयी ने 13 महीने की सरकार बनाई.
1999 में फिर से बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनी. पांच साल का कार्यकाल पूरा किया. 2004 में जब चुनाव हुए तो कांग्रेस सत्ता में आ गई. इसके बाद 2009 में कांग्रेस ने जीत हासिल की. अब 2014 के बाद 2019 में भी बीजेपी सरकार बनाने जा रही है.
अब तक हुए चुनावों पर एक नजर
पहली लोकसभा 1951-52 कांग्रेस
दूसरी लोकसभा 1957 कांग्रेस
तीसरी लोकसभा 1962 कांग्रेस
चौथी लोकसभा 1967 कांग्रेस
पांचवीं लोकसभा 1971 कांग्रेस
छठी लोकसभा 1977 जनता पार्टी
सातवीं लोकसभा 1980 कांग्रेस
आठवीं लोकसभा 1984 कांग्रेस
नौवीं लोकसभा 1989 जनता दल
दसवीं लोकसभा 1991 कांग्रेस
11वीं लोकसभा 1996 बीजेपी/संयुक्त मोर्चा
12वीं लोकसभा 1998 बीजेपी एनडीए
13वीं लोकसभा 1999 बीजेपी एनडीए
14वीं लोकसभा 2004 कांग्रेस यूपीए
15वीं लोकसभा 2009 कांग्रेस यूपीए
16वीं लोकसभा 2014 बीजेपी
17वीं लोकसभा 2019 बीजेपी संभावित
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें