Dabangg 3: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3' को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है. ट्विटर पर #BoycottDabangg3 ट्रेंड कर रहा है. सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' के टाइटल सॉन्ग 'हुड़ हुड़' दबंग में साधु-सतों को डांस करते हुए दिखाया गया है. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है और फिल्म के बायकॉट की बात की जा रही है. हिन्दू जन जागृति समिति ने 'दबंग 3' के सॉन्ग 'हुड़ हुड़' दबंग पर आपत्ति जताई और सीबीएफसी से इसे फिल्म से हटाने की मांग भी की है. हालांकि जहां सोशल मीडिया पर सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3' को लेकर हंगामा मचा हुआ है, वहीं 'दबंग 3' में नजर आने वाली नई 'मुन्नी' यानी वरिना हुसैन (Warina Husssain) की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
'दबंग 3 (Dabangg 3)' के स्पेशल सॉन्ग 'मुन्ना बदनाम हुआ' (Munna Badnaam Hua) का वीडियो टीजर कल रिलीज किया गया थआ. इस टीजर में सलमान खान नए अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस गाने में दर्शकों को बॉलीवुड सिंगर बादशाह (Badshan) के रैप के साथ चुलबुल पांडे (Chulbul Pandey) का स्वैग भी देखने को मिल रहा है. जबकि मुन्ना के साथ इस बार वरिना हुसैन अपना डांस दिखाने वाली हैं. इस टीजर को लगभग 11 लाख बार देखा जा चुके हैं.
'दबंग 3 (Dabangg 3)' में वरिना हुसैन का स्पेशल नंबर है और वह भी सलमान खान के साथ. सलमान खान वरिना हुसैन (Warina Hussain) को बॉलीवुड में 'लवयात्री' से लॉन्च किया था, जिसमें सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा लीड रोल में थे. लेकिन वरीना हुसैन की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. सलमान खान की 'दबंग 3' को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है और फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें