लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
दिल्ली। देश मे सियासी माहौल गरमाया हुआ है और सत्ता और सियासत के लोग इसको बखूबी समझते है और समाज उनकी छोटी बड़ी बातो पर बहुत यकीन करता है। ऐसा ही एक नाम है डॉ इकबाल गोरी का जो भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है और जमीनी स्तर पर लोगो की नुमायंदगी भी करते है। भाईचारा नाम से एक मुहिम उनके इस कदम का एक सही उदाहरण है। नागरिकता के मुद्दे पर भी वो समाज को जागरुक करने के साथ साथ अल्पसंख्यक समुदाय मे बनी भ्रम की स्तिथि को दूर करने की वो सार्थक पहल भी कर रहे है। उनका सीधा और सहज व्यवहार और देश के दूर दराज तक उनकी पहुंच सही मायने मे देश मे गंगा जमुनी तहजीब का सबसे ताकतवर हथियार है। दिल्ली की चुनावी तस्वीर पर चर्चा करते हुये डॉक्टर इकबाल गोरी ने एनएसपीआर इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आमिर अलवी व दिल्ली के प्रबुद्ध अशोक जी से चर्चा मे बताया कि दिल्ली की जनता गंगा जमुनी तहजीब को समझती है और उसको बढावा देती है इस बार वोट वो देश हित मे ही करेगी। उन्होने आठ फरवरी को सबको आगे बढकर मतदान करने की अपील की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें