बेहतरीन अदाकारा के साथ साथ इंसानियत की मिसाल है अभिनेत्री हर्षदा पाटिल
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
दिल्ली। आज जब पूरी दुनिया मे लोग सिर्फ अपने आपको बचाने मे लगे हुए है और पूरी दुनिया की तरह भारत मे सब कुछ बन्द है कोरोना के कहर से तब दक्षिण फिल्मो और मराठी चित्रपट की ऐक्ट्रेस और मॉडल हर्षदा पाटिल अपने साथी दिहाड़ी फिल्मी कामगारो की दो वक़्त की रोटी को लेकर चिंतित है और उनके साथ साथ लाखो मजदूरों को पैदल इस महामारी और बेगारी के डर से महानगरो को छोड यूपी बिहार की तरफ निकलने को लेकर परेशान है क्योकी उनको पता है कि यह मजदूर और गरीब कैसे अपने घरो तक पहुच पायेगे और उनका खर्च और रास्ते मे खाने का इंतजाम कैसे होगा।
हर्षदा जो अक्षय कुमार की हिन्दी फिल्म पैडमैन मे काम कर चुकी है उनका यह सरल और इमोशनल व्यवहार उनके दर्शको की लम्बी फेहरीश्त का कारण है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें