लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
(दिल्ली आश्रम मे राशन के चक्कर मे लॉक डाउन को डाउन करते दिल्ली वाले)
दिल्ली। जनता कर्फ्यू और ताली थाली पीटते लोगो पर मैने भी लिखा की हमे हेल्थ इन्फ्रा और अस्पताल चाहिये और मैने पढा कैसे कयी बड़े बड़े लोगो ने लिखा की अब नेहरु वाले अस्पताल ही काम आ रहे है लगा मानो सब मोदी जी ने बेकार और बर्बाद कर दिया हो और फिर आगे जब लॉक डाउन हुआ और गरीब मजदूरो को भागते देखा। दो जून की रोटी ना मिलने के डर से कर्फ्यू मे कैद हुए कारखानो, मकानो और दुकानो से छिन गये काम को लेकर चिंतित बिना चप्पल वाले कदमो को बोरियो मे अपनी दुनिया जहां लपेटे अपने अपने गाँव भागते इन लोगो को देखा तो मैने भी बोला कि यह बोरियो मे भरकर बीमारी अपने गाँव ले जा रहे हैं पर मैने एक बात पर फक्र मह्सूस किया है वो है मोदी जी की सोशल कनेक्शन की बेजोड़ पकड़ पर। यह मोदी जी की करिश्माई लीला ही है वर्ना किसी की मजाल नही की वो जनता कर्फ्यू की अपील करे और पूरा भारत पाच बजे पाच मिनट ताली थाली पीटता और शंख बजाता नज़र आये। यह मोदी और लोगो के मन मे बैठा उनके प्रति आत्म विश्वास है। पूरा भारत साथ हुआ और उसके बाद मोदी जी ने लॉक डाउन किया सब कुछ लॉक हुआ लेकिन कुछ लोगो के बिना वजह वाली सनक मे इसको फैल होने का खतरा फैला और अब सब इसके खिलाफ आर्थिक सुनामी की बात कर रहे है आयेगी सुनामी यह मोदी को भी पता है पर शायद वो जानते है की जान है तो हिन्दुस्तान है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें