श्रीदेवी जैसी अदाकारा हर्षदा पाटिल मचा सकती है हिंदी फिल्मो में धमा
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
मुंबई। नवरात्रि की शुरुवात हो चुकी है वो भी कोरोना के कहर के बीच जबकि महाराष्ट्र सहित पूरे भारत में सब घर में कैद है और आज अपना सबसे प्रिय त्यौहार गुड़ी पड़वा घर में ही मना रहे है जबकि काफी ऐसे लोग है जो आज भी कोरोना को कॉमेडी समझ बाहर निकल रहे है और सबकी जान खतरे में डाल रहे है वही दुसरी ओर अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकी मशहूर दक्षिण भारत और मराठी अभिनेत्री व् मॉडल हर्षदा पाटिल गुड़ी पड़वा का त्यौहार अपने घर में ही मना रही है हमेशा की तरह पूरे मराठी संस्कार और संस्कृति को समेटे हुए परिधान में। गजब की खूबसूरत यह मॉडल चुटीलेपन और हंसने में मशहूर दक्षिण भारतीय अदाकारा मरहूम श्रीदेवी जैसी लगती है इनकी अल्हड़ता और सादगी को देख कर मानो ऐसा लगता है जैसे यह नागिन मूवी की श्रीदेवी खड़ी हो और रही बात इनके अभिनय की तो यह मराठी लेडी सिंघम है। बेहद सरल और मिठास भरी इनकी बोली अगर उत्तर भारतीयों को देखने को मिल गयी तो यकीन मानो यह धमाल ही मचाएगी ऐसा मैं नहीं इनको देखने वाले इनके फैन बताते है। इस हसीना ने लाखो युवाओ को अपने अभिनय और सुंदरता का कायल बना लिया है और जिस अंदाज में यह टिक टोक पर नजर आती है वो बिलकुल ही नायाब है। ज़रा आप ही देखे कैसे सादगी के साथ यह आईने के सामने गुनगुनाती है और किस तरह से अपनों को कोरोना से बचने के उपाय भी बताती है अपील भी करती है और गुड़ी पड़वा की बधाई भी देती है। इनकी मराठी और हिंदी पर पकड़ इनको श्रीदेवी के साथ साथ मशहूर अदाकारा स्मिता पाटिल के समीप लाती है अब देखना यह है की कई पंजाबी एल्बम में कमाल करने वाली यह अदाकारा जल्द ही किस हिंदी फिल्म में नज़र आती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें