श्रीदेवी या हेमामालिनी साबित होगी यह साड़ी वाली सादगी मे कहर ढ़ाती बिंदास दक्षिण भारतीय और मराठी सिनेमा की धड़कन अभिनेत्री हर्षदा पाटिल
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
दिल्ली। आज जब नये जमाने मे कम कपडे का चलन है और बोल्ड का मतलब बिकनी मे सिमट गया हो तो जाहिर सी बात है पुराने जमाने की खूबसूरत सिने स्टार रेखा , श्रीदेवी, हेमामालिनी और माधुरी जैसा किरदार ग्रामीण युवाओ पर डोरे डालने मे कामयाब दिख रहा है क्युकी आज यूपी बिहार मे साउथ की साड़ी वाली हेरोइन धमाल मचा रही है और कुछ कुछ सोनाक्षी सिन्हा का साड़ी लूक भी। पर एक और सितारा है जो धीरे धीरे पांव पसार रहा है वो भी अपनी ऐक्टिंग, सादगी, सुन्दरता और नटखट पर मुस्कराती समाज संवेदना के कारण वो है अभिनेत्री हर्षदा पाटिल।
अगर बात हम दक्षिण भारत की करे तो तेलंगाना से लेकर आंध्रा तक इनकी अदाओ का डंका बजता है और वो मातृवेनम जैसी फिल्मो मे अपने किरदार की अहमियत दर्शको को समझाने मे कामयाब रही है। जरा देखीये उनका साड़ी मे यह लूक ओ भी काले चश्मे मे कैटरीना कैफ को पीछे छोड़ता नज़र नही आ रहा हमे तो आ रहा है आपको भी आ ही रहा होगा जरा इन्तजार कीजिये ना जाने कब यह चांदनी और बसंती जैसे किरदार के साथ आपके बीच हो और आप यूपी बिहार के इनके दर्शक सीटी मारते नज़र आये वैसे इनका जलवा पंजाब , हिमाचल और हरियाणा मे पहले ही भाँगड़ा कर रहा है। अब तो बस यही बोलने का जी कर रहा है कि हर्षदा बोले तो नये जमाने मे राज करने वाली हिन्दी मूवी की मल्लिकाये हुस्न।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें