लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
दिल्ली। चांदनी और हवा हवाई जैसे बेजोड़ किरदार निभाने वाली सिनेस्टार मरहूम श्रीदेवी की झलक आजकल दक्षिण भारत की बेहद हसीन अदाकारा और मराठी मे लेडी सिंघम छवि वाली अभिनेत्री व मॉडल हर्षदा पाटिल मे दिखती है। उनकी खिलखिलाहट और हिन्दी व मराठी पर बेजोड़ पकड़ उनको एक अलग पायदान पर रखती है लेकिन इन सबसे परे हर्षदा पाटिल के अन्दर बैठी एक आम लड़की वाली फीलिंग उनको बेहद संजीदा और समाज के मुद्दो की समझ रखने वाली स्टार की फेहरिश्त मे शुमार करती है। ना जाने क्यो हर्षदा से बात करते करते ऐसा लगता है कि उनमे जैसे भारत के गाँव वाली वो शर्मीली लड़की छुपी है तो शहर के पब वाली वो हाई प्रोफाइल गर्ल भी। ऐसा इस लिये की हर्षदा पाटिल को लहलहाते सरसों के खेतो की खुशबू का एहसास है तो इंटरनेशनल मॉडलिंग का अनुभव भी। एक एयर होस्टस रह चुकी हर्षदा पाटिल को उड़ान की उचाई पर अठखेलियां करने का जो अनुभव है तो ऐक्टिंग की जमीन पर अपना कब्जा करने का भी। आज वो अक्षय कुमार जैसे नामचीन कलाकार के साथ पैडमैन जैसी मूवी मे काम कर चुकी है तो वही मराठी की मर्दानी की भुमिका भी निभा चुकी है।
पंजाबी सॉंग्स पर थिरकी है तो तेलुगू किरदार का परचम भी है। कुल मिलाकर आज लॉक डाउन मे कॉर्न मे ठंडे दूध के साथ हनी मिलाती यह अदाकारा आने वाले हिन्दी फिल्मो की हनी बनने के मुकाम पर है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें