सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आखिर ठप्प पड़ी फिल्मी दुनिया को क्या मिलेगा आर्थिक पैकेज- अभिनेत्री हर्षदा पाटिल

आखिर ठप्प पड़ी फिल्मी दुनिया को क्या मिलेगा आर्थिक पैकेज- अभिनेत्री हर्षदा पाटिल



लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया


दिल्ली। अभिनेत्री हर्षदा पाटिल ने फिल्मी दुनिया का जिक्र करते हुए कहा कि देश भर में पूरी की पूरी फिल्मी दुनिया में बड़ा बदलाव आया है। तकनीकें सुधरी है डिस्ट्रीब्यूशन का तरीका बदला है और इसी दौरान बदली है दर्शकों की च्वाइस।



अब जब कोरोना की मार में सारी इंडस्ट्रीज रो रही हैं तो इससे फिल्मी दुनिया कैसे अछूती रहेगी। मुझ जैसे कई स्टार और अगर हम स्ट्रगलर की बात करें, न्यू कमर की बात करें तो उनकी तो कोरोना ने कमर ही तोड़ दी है और यह संख्या एक दो नहीं हजारों लाखों में है। अब आप जरा सोचिए कि जिनको रोज काम मिलता था उनका काम इस लॉक डाउन में पूरी तरीके से ठप्प हो ऊपर से उनके अपने खर्चे और रखरखाव की चीजें हावी हो तो किस तरीके से गुजारा करेंगे।


 


हाल फिलहाल के वर्षों में टेलीविजन व फिल्म उद्योग का बहुत विस्तार हुआ है। अब व्यवसाय करने की क्षमता या दर्शकों तक पहुंच के मामले में यह अपने साथ के अन्य उद्योगों से कमतर नहीं रह गया। इसके विस्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जो फिल्म स्टार या मेकर इसके आसपास भी फटकने को अपनी शान के खिलाफ समझते थे, आज यह उद्योग उनकी जरूरत बन गई है।


 


आज हर फिल्म का प्रमोशन टीवी पर हो रहा है, टीवी शोज के माध्यम से हो रहा है। बड़े से बड़ा स्टार भी टीवी पर आने के अवसर ढूंढता रहता है और इसका मूल कारण है टीवी की दर्शकों तक जबरदस्त पहुंच।


 


एक मशहूर शो के दौरान कम खर्च में या बिना खर्चे के ही एक ही समय में करोड़ों दर्शकों तक पहुंचा जा सकता है जो किसी अन्य माध्यम से बड़ा कठिन है। लेकिन यही टेलीविजन उद्योग आज कोरोना के कारण संकट में है।


 


शूटिंग बंद है, काम करने वाले लोग बेरोजगार हैं, निर्माताओं और चैनलों की आमदनी बंद है और उससे भी बड़ी समस्या यह है कि यह दोबारा कब शुरू होंगे इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। इससे भी बड़ा एक मुद्दा यह है कि क्या जब दोबारा यह टेलीविजन उद्योग शुरू होगा तो पहले जैसा ही रह जाएगा?


 


कम से कम कुछ समय के लिए तो इसकी संभावना कम ही दिखाई देती है। चैनल्स, जो सीरियल्स के वास्तविक निर्माता हैं, उन्होंने अभी से बजट कम करने की बात शुरू कर दी है। उनके पास भी कोई और रास्ता नहीं है क्योंकि विज्ञापनों से होने वाली आय में जबरदस्त कमी आई है।


 


अब जब कुछ बिक ही नहीं रहा, और जब सारे मॉल और दुकानें बंद हैं तो विज्ञापन देने वाले लोग विज्ञापन क्यो देंगे ? निर्माताओं ने भी छोटी यूनिट के साथ शूटिंग शुरू करने के रास्ते ढूंढने शुरू कर दिए हैं। शूटिंग शुरू भी होगी तो कोरोना के कारण उससे बचने के सुरक्षा के उपायों पर ध्यान देना पड़ेगा।


 


बहुत सारे दृश्य जो पहले फिल्माए जा सकते थे अब नहीं फिल्माए जा सकेंगे, जैसे भीड़-भाड़ वाले दृश्य, हीरो हीरोइन की नजदीकी को दिखाने वाले दृश्य, मार-धाड़ वाले दृश्य जिनमें एक दूसरे के बिल्कुल करीब आकर काम करना होता है, बिना दो गज की दूरी के। 


 


ऐतिहासिक और पौराणिक सीरियल, जिन की भव्यता को बनाए रखने के लिए भीड़-भाड़, एक्शन और एक बहुत लंबी चौड़ी यूनिट की आवश्यकता होती है उनके लिए तो और मुश्किल होने वाली है। इस समय में शूटिंग के लिए आउटडोर जाना तो अब दूर की बात है। ऐसे में सारी शूटिंग मुंबई और इसके आसपास ही करनी पड़ेगी और इस कारण सीरियल्स में जो लोकेशंस की विविधता देखने को मिलती थी वह भी अब शायद कुछ दिनों तक देखने को ना मिले।


 



  • बहुत सारे दर्शक पहले से ही फल-फूल रहे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के शोज की तरफ जा सकते हैं

  • बहुत सारे दृश्य जो पहले फिल्माए जा सकते थे अब नहीं फिल्माए जा सकेंगे।

  • इस समय में शूटिंग के लिए आउटडोर जाना भी लगभग असंभव हो गया है।

  • शायद पहली बार दृश्यों में अभिनेता और अभिनेत्री मास्क पहने दिखाई दें

  • हो सकता है कोरोना के बाद दृश्यों में अभिनेता और अभिनेत्री मास्क पहने दिखाई दे

  • शायद पहली बार दृश्यों में अभिनेता और अभिनेत्री मास्क पहने दिखाई दें।

  • एक दूसरे से 2 मीटर की दूरी पर बैठे दिखाई दें।

  • अब दोस्तों और प्रेमी प्रेमिकाओं का गले मिलना भी मुश्किल है

  • अब लिखते वक़्त दो गज की दूरी वाले दृश्य लिखे जायेगे। लेखकों को दृश्यों को लिखने का ढंग ही बदलना पड़ेगा। नए परिप्रेक्ष्य में नई सीमाओं के साथ दृश्य लिखने की आदत डालनी पड़ेगी।


 


बजट कम होने और यूनिट का आकार छोटा होने से बहुत सारे लोगों पर बेरोजगारी का खतरा मंडराएगा। वह लोग जो 60-70 दिनों से दोबारा इंडस्ट्री के खुलने और आमदनी के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, उनमें से कईयों का इंतजार बहुत ही लंबा होगा।


 


पहले ही भुखमरी के कगार पर आ चुके कामगारों के लिए यह इंतजार बहुत भारी पड़ने वाला है और अगर यह परिपाटी लंबे समय के लिए चली तो बहुत से लोग अपने जीवन यापन का साधन बदलने पर भी मजबूर हो जाएंगे।


 


लंबे समय तक काम ना मिलने की संभावना होने पर मनुष्य के सामने और कोई चारा रह भी नहीं जाता। बजट में कटौती और यूनिट के छोटे होने के कारण फिल्मो और सीरियल्स की गुणवत्ता पर भी असर पड़ेगा और यदि गुणवत्ता में कमी आई तो टेलीविजन उद्योग अपनी सबसे बड़ी पूंजी अपने दर्शकों को भी खो सकता है।


 


बहुत सारे दर्शक पहले से ही फल-फूल रहे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के शोज की तरफ जा सकते हैं जिनकी भव्यता और गुणवत्ता बड़े बजट की फिल्मों के बराबर हो चली है। छोटे-मोटे तकनीशियन से लेकर बड़े बड़े स्टारों तक की आमदनी पर असर पड़ेगा और सबको इस परिवर्तन के साथ जीने की आदत डालनी पड़ेगी।


 


अभिनेत्री हर्षदा पाटिल ने कहा कि बड़े बड़े स्टार्स और टेक्नीशियन जो एक शो शुरू होते ही महंगी गाड़ियां, महंगे फ्लैट और महंगे सामान किस्तों पर खरीद लेते थे, जरा सोचो उन्का क्या होगा। अब उन्हें यह आदत बदलनी पड़ेगी क्योंकि एक बार जब काम बंद हो जाता है तो इनकी भारी-भरकम किस्त चुकाना बहुत ही मुश्किल है। किराया से लेकर हमारी अपनी जरूरतो पर यह भारी पड़ने लगा है आगे क्या होगा राम जाने।


 


कुल मिलाकर जब तक कोरोना का इलाज या टीका नहीं मिल जाता, तब तक टेलीविजन व फिल्मी उद्योग के स्पॉटबॉय से लेकर बड़े-बड़े स्टार, प्रोड्यूसर यहां तक कि चैनल को भी अपनी कार्यशैली के साथ-साथ जीवनशैली में भी बदलाव लाना ही पड़ेगा। 


 


जिस तरह कहानी स्क्रीन पर दिखाई जाती रही है, अब तक, उसमें भी बदलाव लाना ही पड़ेगा। बस देखना यह है कि अपने दर्शकों को हर हाल में, विपरीत से विपरीत परिस्थिति में भी हौसला बनाए रखने का संदेश देने वाली ये इंडस्ट्री इन विपरीत परिस्थितियों में अपना हौसला कैसे बनाए रखती है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीत कर भी कट्टर भाजपाइयों के घर मे निपट गयी भाजपा।एकमात्र मंडल अध्यक्ष योगेश भार्गव ने रखी थोड़ी लाज।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया आनी:- मंडी संसदीय क्षेत्र से कँगना राणौत  लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह को हराकर संसद में पहुँच चुकी है।मंडी संसदीय क्षेत्र से आनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार को छोड़कर सभी भाजपा के विधायक अपनी अपनी विधानसभा से कँगना राणौत को बढ़त दिलवाने में कामयाब रहे।अगर आनी विधानसभा की बात करें तो विक्रमादित्य सिंह को 8328 मतों की बढ़त मिली है।यहां तक कि विधायक लोकेंद्र कुमार की अपने बूथ पर भाजपा की दुर्गति है।विधायक के अपने बूथ आनी-2 पर कांग्रेस को बढ़त है।जहाँ पर कँगना राणौत को 186 मत व विक्रमादित्य सिंह को 298 मत मिले हैं।जहां से कांग्रेस को 112 मतों की बढ़त मिली है।अगर विधायक की पत्नी सुषमा देवी की बात करें जो खनी बटाला से पंचायत समिति सदस्या है।यहां पर भी सभी बूथों पर भाजपा के खस्ताहाल है।इनके अपने बूथ खुन्न में कँगना राणौत को 299 मत मिले जबकि विक्रमादित्य को 491 मत पड़े।इस बूथ से कांग्रेस को 192 मतों की बढ़त है।अब बात करते हैं पंचायतीराज प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष व लोक सभा चुनाव प्रभारी अमर ठाकुर की को जो पूर्व में ए पी एम सी कुल्लु...

महीनों से गायब सहायक अध्यापिका रहीं गणतंत्र दिवस पर अनुपस्थित,अवैतनिक छुट्टी के कारण सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में।

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया सोनभद्र/म्योरपुर/लीलाडेवा   शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के  अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाडेवा के कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल विगत जनवरी 2021से तैनात हैँ और प्रायः अनुपस्थित चल रही है।इस प्रकरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय म्योरपुर श्री विश्वजीत जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका रानी जायसवाल अनुपस्थित चल रही हैँ अवैतनिक अवकाश पर है, उनका कोई वेतन नही बन रहा है। उधर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा दिनांक 27/12/2023 को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर व श्रीमान जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को लिखित प्रार्थना पत्र देने बावत जब ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ जी से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही हो रही है श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय  सोनभद्र  को मामले से अवगत करा दिया गया है।424 गरीब आदिवासी  छात्र- छात्राओं वाले   कम्पोजिट विद्यालय लीलाडेवा में महज 6 अध्यापक,अध्यापिका हैँ।विद्यालय में बच्चों की संख्या ज्यादा और अध्यापक कम रहने से बच्चों का पठन - पाठन सु...

खण्ड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था बेपटरी,निर्माणाधीन विद्यालय भवन चढ़े भ्र्ष्टाचार की भेंट

  जयचंद लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया बीजपुर/सोनभद्र  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी और महत्वकांक्षी निपुण भारत लक्ष्य और डीबीटी योजना म्योरपुर ब्लॉक में सुचारु रूप से चलती नजर नहीं आ रही है।योजना को शत प्रतिशत अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर को शौपी गयी है लेकिन बीईओ की उदासीनता और लापरवाह कार्यशैली से ना बच्चे निपुण हो रहे हैँ और ना ही डीबीटी योजना का धन अभिभावकों तक पहुंच रहा है।बताया जा रहा है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर भवन निर्माण कराने वाले शिक्षकों और भगोड़े को प्रशिक्षण और बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर संरक्षण देने में ही अपना पुरा ध्यान लगा रखे हैँ।ऐसे में विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल खत्म हो गया है।        शुक्रवार को म्योरपुर ब्लॉक के जरहा,किरबिल,सागोबाँध और म्योरपुर न्याय पंचायत के विभिन्न गांव में पहुँचे भाजपा के प्रतिनिधि  मंडल को ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैँ तो विद्यालय के बच्चे निपुण कैसे होंगे।         मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार को ग्रामीणों ने बताया कि  बच्चों ...