अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क्स डाला के सौजन्य से मजदूरों को वितरित किया गया राशन किट
पूनम सिंह
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
डाला,सोनभद्र।कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जहां पूरा देश जूझ रहा है। और हर कोई एक योद्धा की तरह इस वायरस से लड़ने का प्रयास कर रहा है। पूरे देश में कोरोना यौद्धओं के वजह से इस लड़ाई को लड़ने में सहायता मिल रही है इसी कड़ी में डाला सीमेंट वर्क द्वारा मजदूरों की लगातार मदद की जा रही है। आज अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क डाला यूनिट हेड राहुल सहगल , टेक्निकल एफ एच नवीन कुकरेती ,एच आर एफ एच रमेश ओझा, टीपीपी एच एफ जगदीश तिवारी के नेतृत्व में गरीब असहाय मजदूरों को 35 पैकेट राहत सामग्री बांटा गया।इस मौके पर इंस्ट्रूमेंट डी एच धर्मेश ठाकुर, इलेक्ट्रिकल डी एच जे बी राव, डॉक्टर पंत , टीपू सिंह नीरज कुमार, अनूप पाण्डेय ,रमेश सिंह दीपक गौड़ उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें