अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क्स डाला आवासीय परिसर किया गया सेनीटाइज
पूनम सिंह
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
डाला,सोनभद्र।सीमेंट फैक्ट्री डाला युनिट हेड राहुल सहगल के निर्देशानुसार कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सी एस आर के द्वारा अल्ट्राटेक आवासीय परिसर को सेनीटाइज किया गया। सी एस आर के हेड संजीव शर्मा इस मौके पर मौजूद रहे।इस कोरोना काल में सी एस आर द्वारा हर सम्भव कार्य किया जा रहा है। वह अपने आवासीय परिसर से लेकर आस पास के बस्तियों के लिए लगातार सहायता का कार्य किया जा रहा है। सी एस आर के हेड शर्मा जी का कहना है कि हमारे क्षेत्र के आस पास कोई भूखा न रह जाए। कोरोना वायरस से बचने के लिए युद्ध स्तर पर पर कार्य किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें