अनियंत्रित हैवी ब्लास्टिंग से सटे बस्ती के घरों में और छत पर गिरे पत्थर के टुकड़े लोगो मे ख़ौफ़ का माहौल
अनियंत्रित हैवी ब्लास्टिंग से सटे बस्ती के घरों में और छत पर गिरे पत्थर के टुकड़े लोगो मे ख़ौफ़ का माहौल
राकेश कुमार सिंह
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
ओबरा, सोनभद्र।आज खनन के क्षेत्र में पास से सटे लोगो मे कौफ है,बताते चले कि अभी 20 मई को सर्वेयर महोदय द्वारा इस खनन क्षेत्र एरिया में सब कुछ शकुशल पाया गया था ।जिस खदान में बेंच नही थी,और पत्र के द्वारा हैवी अनियंत्रित ब्लास्टिंग के बारे में भी सूचना दी गई थी।
आज दोपहर करीब 1.20 मिनट पर इतनी तेज ब्लास्टिंग डियफ और जेलेटिन से की गई कि लोगों के घरों में पत्थर के कई टुकड़े छतो पर ओर उनके गौशाले के नजदीक टुकड़े टुकड़े में गिरे।
दोपहर का वक्त होने के नाते सब कोई अपने घरों में थे।अन्यथा आज कोई बड़ी घटना दुर्घटना हो जाती।
जिसके लिए। पूर्ण जिमेदार खनन कर्ता और ब्लास्टर होते अतः श्रीमान जिलाधिकारी महोदय से विनम्र आग्रह है। कि तत्काल कार्यवाही करें और हैवी ब्लास्टिंग पर रोक लगाए।जिससे कोई घटना दुर्घटना न होने पाए।
शुभम पटेल पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य हिन्दू युवा वाहिनी, सोनभद्र द्वारा कई बार यह मामला उठाया गया और कहा गया कि गाँव के लोगो मे डर हमेशा बना रह रहा है यह ब्लास्टिंग क्षेत्र बहुत ही खतरनाक है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें