"बिग ब्रेकिंग" "जनता के उम्मीदो"की इम्तहान में फिर पास हुई एलएनआई, खबर का हुआ असर- "सत्ता का दंभ हुआ चूर"
"बिग ब्रेकिंग"
"जनता के उम्मीदो"की इम्तहान में फिर पास हुई एलएनआई, खबर का हुआ असर- "सत्ता का दंभ हुआ चूर"
- 'जाति सूचक' शब्दों का प्रयोग कर भद्दी एवं अपमानजनक गाली देने वाले थानाध्यक्ष हुए निलंबित!
- प्रतापगढ़ के 'जेठवारा थाना'का है मामला,
- राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा' ने की थी, उक्त पुलिस अधिकारी के खिलाफ बर्खास्तगी एवं कड़ी कार्रवाई की मांग।
लोकल न्यूज आफ इंडिया
बीजपुर,सोनभद्र। कई विषाद,आरोप, झगड़े एवं राजनीति के बनते बिगड़ते सफल समीकरणों का गवाह रही खाकी वर्दी को जिस संयम बरतने एवं आवेगो पर काबू रखने के लिए 'इंसानियत का फरिश्ता'जैसे अलंकरण से नवाजा जाता है तो 'राह से भटके हुए'मुसीबत का सबब बने कुछ लोगों की वजह से इस विभाग को समय-समय पर समाज के मुखर विरोध का सामना भी करना पड़ा है।
इंसानियत को तार-तार करने वाला मामला प्रतापगढ़ के 'जेठवारा'पुलिस चौकी का है।
फाइल फोटो
प्राप्त सूचना के अनुसार, स्थानीय पीड़ित विकास पांडेय ने थानाध्यक्ष को फोन द्वारा सूचित किया कि, उनकी बहन को बुरी तरह पीटा गया है, वह अधमरी हो चुकी है और सड़क पर पड़ी है।
फाइल फोटो
इतना सुनते ही थानाध्यक्ष जेठवारा आपा खो बैठे और दरिंदों की तरह पीड़ित को ही जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली देने लगे देखते-देखते मामले का आडियो सोशल मीडिया के माध्यम वायरल होकर जंगल के आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गया जिससे राजनीति व सामाजिक संगठनों में भी ब्यापक आक्रोश दिखने लगा और प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई, आला अफसरों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया। बदले हालात की नजाकत को देखते हुए,कयासों पर विराम लगाने के लिए एएसपी ने पूरे मामले की सघन तहकीकात की, जिसके आधार पर एस पी प्रतापगढ़ 'अभिषेक सिंह'ने थाना प्रभारी जेठवारा 'विनोद यादव' के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रशासन से नकारात्मक विचारों से दूर रहते हुए जनता के कार्य एवं सामाजिक सद्भाव के प्रति ज्यादा संवेदनशील होने की आवश्यकता पर बल देने को कहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें