ब्रेकिंग न्यूज:
आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक युवक जख्मी
राकेश दूबे
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
बकरिहवाँ,सोनभद्र ।स्थानीय थाना बभनी के सीमा पर लगे ग्रामपंचायत सेंदुर में चंदन मेहता उम्र 28 पुत्र लखन मेहता सेंदुर (ठुरक्की)निवासी जो आपने घर मे बैठा था कि अचानक बारिस और चमकने गरजने से आकाशीय बिजल के गिरने से चंदन मेहता का दाहिना पैर गंभीर रूप से झुलस गया।
सूचना मिलते ही मौके पे पहुँचे ग्राम प्रधान सेंदुर श्यामलाल जी ने डायल108 पर कॉल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर भेजवाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें