मुफ्त प्याऊ का शुभारंभ कर संघर्ष फ्रेंडस क्लब ने राहगीरो को दिया नायाब तोहफ़ा
राकेश दूबे
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
बीजपुर,सोनभद्र।प्रचंड धूप नवतपा में तपती धरा पर गर्मी से व्याकुल प्यासे पथिकों के लिए पेयजल व्यवस्था हेतु संघर्ष फ्रेंड्स क्लब बकरीहवा के सौजन्य से स्थानीय बाजार सेवकामोड़ तिराहे व आर्यावर्त बैंक के पास निःशुल्कप्याऊ का शुभारंभ बुधवार को क्लब के संस्थापक संतोष श्रीवास्तव द्वारा स्वर्गीय डॉ लाल मोहन श्रीवास्तव के स्मृति में प्याऊ का उद्घाटन किया गया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अंजानी मनीराम गुप्ता एडवोकेट,शुशील कुमार जायसवाल,बनारसी जायसवाल सयुक्त रूप से प्याउ का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।l वही 100 मास्क भी वितरण किया गया।
लॉकडाउन के कारण होटलो व बाजारों में पहुचने वाले ग्रामीण इलाकों से पहुंचने वाले ग्रामीणों जनता को तपती गर्मी में पेयजल के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था l वर्तमान समय में काफी संख्या में प्रवासी श्रमिक भी सीमावर्ती मध्य प्रदेश से बीजपुर होते छत्तीसगढ़ झारखंड के लिए अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं ।
ऐसी स्थिति में सभी को शुद्ध पेयजल की आवश्यकताओं को देखते हुए संघर्ष फ्रेंड्स क्लब बकरिहवा द्वारा सेवकामोड में शीतल जल ,गुड आदि के साथ निशुल्क प्याऊ की शुरुआत की गई l
संघर्ष फ्रेंड्स क्लब द्वारा प्याऊ के शुभारंभ की शुरुआत की सराहना वहां उपस्थित लोगों द्वारा खुले दिल से किया गया l क्लब के संथापक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि यह निःशुल्क प्याऊ पूरी गर्मी भर संचालित होगा l उक्त अवसर पर संतोष शर्मा,आनंद जायस वाल,दीनानाथ जायसवाल, अखिलेश विश्वकर्मा, राजेश जायसवाल,रमेश गुप्ता,रोजगार सेवक संतोष जायसवाल सहित संघर्ष फ्रेंड्स क्लब क्लब के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें