प्रशासन की आंख में धूल झोंक समाज को मानसिक रोगी बनाने में कामयाब बने जा रहे गाँजा व्यवसायी। या प्रशासन की है इनके प्रति मौनव्रत।
प्रशासन की आंख में धूल झोंक समाज को मानसिक रोगी बनाने में कामयाब बने जा रहे गाँजा व्यवसायी। या प्रशासन की है इनके प्रति मौनव्रत
राकेश दूबे
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
बखरिहवाँ,सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र बीजपुर के अंतर्गत लीलाडेवा, सेवकाडांड समेत कई स्थानीय निकायों पर खुलेआम भाजी मुली की भांति अवैध गाँजे का कारोबार ज़ोरों पर चल रहा है।
इससे साफ जाहिर होता है कि या तो प्रशासन की आंख में धूल झोंका जा रहा है या तो प्रशासन का सह मिल रहा है। इन व्यवसायी के द्वारा नावालिक बच्चों तक को भी चन्द पैसों की लालच में गाँजे की पुड़िया दे दी जाती है।जो सामाजिक और मानसिक रूप से विक्षिप्त होते जा रहे है खुलेआम धड़ल्ले से व्यवसाय करने वाले समाज के ये दुश्मन बनके बैठे हैं। आज जिन मासूमो के हाथों में कलम होनी चाहिए उनके हाँथो में चिलम नजर आ रही है इसका उत्तरदायी जो भी हो इन सामाजिक शत्रुओं पर जरा सी नकेल कसे ताकि ये गोरखधंधा बन्द हो सके और किसी का घर ना उजडे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें