प्रेम प्रकाश गुप्ता
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र में मुर्धवा हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग के पास बीती रात साढ़े 9बजे सलीम अंसारी के झोपड़ी में उस वक्त आग लग गई जब वह घर में अकेले होने के कारण खुद खाना बना रहे थे तभी अचानक गैस की पाइप चूल्हे से अलग हो जाने से सिलेंड मे आग लग गयी आग की फोर्स इतना तेज था कि पास में रहे सामानों में आग लगते हुए तुरंत झोपड़ी की छत तक पहोंच गई और झोपड़ी धु धु कर जलने लगी तभी आस पड़ोस में अफरा-तफरी का माहौल मच गया यह देखते हुए वहीं पास मे रह रहे पड़ोसियों ने तुरंत अपने घरों से पानी लेकर पहुंचे और आग को काबू में करने की कोशिश करनेे लगे पर सिलेंडर में आग लगे होने के कारण पानी का कोई असर नहीं हो रहा था तभी वहीं पड़ोस में रह रहे आशीष कुमार मिश्रा ने अपनी जान पर खेलते हुये सूझबूझ के साथ सिलेंडर पर गिला चादर डालते हुए सिलेंडर को बाहर निकाला।
तब जाकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया आग पर काबू पाने में रोहित मिश्रा, छोटू ,अमरेश ,मारकंडे, इन सब का भी बड़ा योगदान रहा अगर यह नहीं होते तो पड़ोस की और भी कई झोपड़ियां आग की चपेट मे आ सकती थी झोपड़ी के अंदर रखे सारा सामान जलकर राख हो चुका था गलीमत। रही इस घटना में किसी की जान की हताहत नहीं हुई वही पीड़ित सलीम का कहना है कि जहां लाक डाउन में कम बंद है खाने को लाले पड़े हैं वहीं इस तरह का मुसीबत आन पड़ी है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें