वन विभाग के नाक के नीचे हो रहा है अवैध पत्थर खनन
गंगासागर
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया
डाला, सोनभद्र।कोटा ग्राम सभा के डाला में मुन्नीलाल पौधशाला के पास एक पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है जो कि विकास के लिए बहुत ही अच्छा है।
- डाला में मुन्नीलाल पौधशाला के पास कोटा ग्राम सभा द्वारा बनाई जा रही है पुलिया
- अवैध खनन कर निर्माण कराए जा रहे है कोटा ग्राम पंचायत में पुलिया
लेकिन पुल के निर्माण में लगाए जा रहे हैं अवैध खनन कर पत्थर और मोटी रकम की धन उगाही की जा रही है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि कि क्या वन विभाग के मुन्नीलाल पौधशाला के बगल में अवैध खनन चल रहा है और वन विभाग को इसकी जानकारी अभी तक नहीं है क्या वन विभाग के कर्मचारी वहां आंख बंद करके रहते हैं इसके पीछे क्या कारण है कहीं सेटिंग तो नहीं।
कभी पेड़ कटते हैं तो कभी पत्थर खनन होता है। आखिर क्यों नहीं काबू हो पा रहा है अवैध खनन?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें