यूपी भारत स्काउट और गाइड जनपद- सोनभद्र की जिला संस्था के डॉक्टर प्रबोध कुमार सिंह, एवं सुनील कुमार सिंह जिला संग़ठन आयुक्त सोनभद्र के निर्देश पर शिवम् संकल्प इंटरमीडिएट कॉलेज में बांटा गया मास्क और कोरोना से बचाव के बताये गए उपाय
यूपी भारत स्काउट और गाइड जनपद- सोनभद्र की जिला संस्था के डॉक्टर प्रबोध कुमार सिंह, एवं सुनील कुमार सिंह जिला संग़ठन आयुक्त सोनभद्र के निर्देश पर शिवम् संकल्प इंटरमीडिएट कॉलेज में बांटा गया मास्क और कोरोना से बचाव के बताये गए उपाय
राकेश दुबे
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
बखरिहवां, बीजपुर।कोरोना वैश्विक महामारी को दृष्टिगट रखते हुए उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद- सोनभद्र की जिला संस्था के डॉक्टर प्रबोध कुमार सिंह, एवं सुनील कुमार सिंह जिला संग़ठन आयुक्त सोनभद्र के निर्देशानुसार शिवम संकल्प इण्टरमीडिएट कॉलेज बखरिहवां(अन्जानी) सोनभद्र के प्रधानाचार्य रामप्रकाश पाण्डेय व स्काउट प्रभारी दीपक कुमार यादव के द्वारा बखरिहवां , बीजपुर , बभनी क्षेत्र में जरूरतमंदों को लगभग 120 मास्क वितरित किया गया।
तथा कोरोना वायरस नामक वैश्विक महामारी के बारे में लोगों को जागरूक किया गया व लाकड़ाउन के महत्व को समझाया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा यह भी बताया गया कि बिना जरूरत बाहर नहीं निकले इसमें आपका हित होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें