फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में हैं रोजगार की अपार संभावनाएं,संस्कृति विवि वेबिनार
लेफ्टिनेंट बच्चू सिंह
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
मथुरा। संस्कृति विवि के स्कूल आफ फैशन डिजाइनिंग द्वारा, ‘स्ट्रैटेजी एंड कैरियर परस्पेक्टिव इन फैशन डिजाइनिंग’, विषयक एक वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में विद्यार्थियों को फैशन डिजाइनिंग क्षेत्र की बारीकियों के साथ आवश्यक रणनीति और कैरियर की संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
वेबिनार में उपस्थित मुख्यवक्ता भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित फैशन टेक्नोलाजी केंद्र की प्रशिक्षक सोनू घिया ने फैशन इंडस्ट्री की जानकारी देते हुए कहा कि यह एक ऐसा क्षेत्र है, जहां नित नए परिवर्तन होते रहते हैं। यहां हर समय नवाचार किए जाते हैं और उनको तुरंत स्थान भी मिलता है। यह एक बहुत व्यापक क्षेत्र है जहां कैरियर की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी इस क्षेत्र में न केवल मनवांछित रोजगार भी पा सकते हैं, वरन अपना उद्योग खड़ा कर उद्योगपति भी बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने इस इंडस्ट्री में अपना उद्यम खड़ा करने के लिए अनेक योजनाएं और सुविधाएं दी हुई हैं। विद्यार्थी इनका लाभ उठा सकते हैं।
श्रीमती घिया ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए सरकारी और गैरसरकारी क्षेत्र में कैरियर बनाने के भी बहुत मौके हैं। इन क्षेत्रों में कौशल और ज्ञानवान युवाओं की हमेशा जरूरत और मांग रहती है। विद्यार्थी अपने आप का निरंतर विकास कर इस इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमा सकते हैं। वेबिनार का संचालन संस्कृति स्कूल आफ फैशन डिजाइनिंग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. अर्पित मिश्रा ने किया। वेबिनार में विवि के कुलपति डा. राणा सिंह के अलावा संकाय सदस्य और संस्कृति विवि के अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें