चंद्रकांता के अमर प्रेमगाथा की भूमि विजयगढ़ किले मे प्राचीन हनुमान जी व गणेश भगवान की मूर्ति को तोड़ने पर शिव सेना ने सौपा ज्ञापन,इस घटना का जबरदस्त विरोध
चंद्रकांता के अमर प्रेमगाथा की भूमि विजयगढ़ किले मे प्राचीन हनुमान जी व गणेश भगवान की मूर्ति को तोड़ने पर शिव सेना ने सौपा ज्ञापन,इस घटना का जबरदस्त विरोध
प्रभा पांडेय
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
सोनभद्र।समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ कि विजयगढ़ दुर्ग पर स्थित प्राचीन भगवान हनुमान जी व गणेश जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। आज शिव सेना का प्रतिनिधि मंडल ने सदर विधायक जी को ज्ञापन सौपा ।
जिलाध्यक्ष सत्यम पाण्डेय ने कहा जहाँ एक तरफ अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर निर्माण की आधारशिला माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा रखी जा रही है वही हमारे जनपद सोनभद्र में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर सदियों पुरानी विजयगढ़ दुर्ग स्थित अति प्राचीन मंदिर की चहारदीवारी यज्ञ मंडप बरामदा तोड़ दिया गया। जिससे आम जनमानस में आक्रोश फैला हुआ है हम जिला प्रशासन के इस कृत्य का विरोध करते हैं विजयगढ़ दुर्ग जितना ही ऐतिहासिक उतना ही पौराणिक महत्व है इस पर स्थित राजभवन रानीमहल कचहरी मुख्य द्वार स्थापत्य कला के बेजोड़ नमूने हैं विजयगढ़ दुर्ग तमाम ऐतिहासिक पौराणिक एवं चंद्रकांता के अमर प्रेम की गाथाओं को अपने अंदर समेटे हुए हैं। हम शासन व प्रशासन से मांग करते है कि विजयगढ़ दुर्ग पर स्थित प्राचीन मंदिर में भगवान हनुमान जी का गणेश जी की प्रतिमा का हिंदू रीति रिवाजों व परंपरा के अनुसार विसर्जन वह पुनः स्थापना किया जाए वह लिप्त अधिकारी को तत्काल दंडात्मक कार्रवाई करते हुए बर्खास्त किया जाए अन्यथा आम जनमानस व शिवसैनिक उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी ।मुख्यरूप से उपस्थित जिला उपप्रमुख विजय शंकर जिला सचिव संतोष पाण्डेय,चालक सेना जिला प्रमुख आनन्द शुक्ला, युवा सेना नगर अध्यक्ष सुशील रॉय ,नगर महासचिव सुजीत सोनी,राकेश सोनी,चनन्द ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें