पुलिस के ऊपर पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल
मोहित मणि शुक्ला
लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया
सोनभद्र।ओबरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 10 में पैसे को लेकर विवाद में हुवी मारपीट की शिकायत पर जांच करने पहुंची पुलिस पर यादव दबंगों ने ईट पत्थरों से पुलिस पर जबरदस्त हमला कर दिया।
पुलिसकर्मी जिस पैसे के समझौते में गए थे मात्र 2 हजार रु0 का लेन - देन था।भांजे ने मामा पर 2 हजार रु0 नहीं देने की शिकायत पत्र स्थानीय पुलिस को दिया था। क्षेत्रराधिकरी ओबरा नेे बताया कि हमलावर चार थे।घटना को अंजाम देने के बाद चारों फरार हो गए।
घटना में गंभीर रूप से घायल दो सिपाही विनोद तिवारी व सुदीप कुमार का सीएचसी चोपन में इलाज चल रहा है।मौके पर भारी फोर्स मौजूद।अपर पुलिस अधीक्षक ने पहुंच के मौके का जायजा लिया।उनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें