सावधान कानपुर👉 आखिर इस मैगी पॉइंट का सरपरस्त कौन
दीपक कुमार
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
कानपुर।थाना कोहना चौकी गंगा वैराज से चंद कदम दूरी पर साहिल मैगी प्वाइंट में लोग बिना मास्क के घूम रहे है और लॉक डाउन की खुलेआम उड़ा रहे हैं धज्जियां। जब लॉकडाउन के चलते सारी दुकाने मैगी प्वाइंट बंद करने के आदेश हैं तो आखिर गंगा बैराज पर मैगी प्वाइंट किस की सरपरस्ती पर चल रही हैं? यह बड़ा सवाल है।
- आखिर पुलिस का ध्यान इनकी और क्यों नहीं जाता?
- क्यों लोग खुलेआम लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं? आखिर इन दुकानदारों पर क्यों नहीं होती कार्रवाई ?
- आखिर ऐसी क्या वजह है जो यह दुकानदार लॉक डाउन का क्यों नहीं कर रहे हैं पालन?
यह सब सवाल पुलिसिया तन्त्र का अपना सरपरस्ती मे चलने वाली अलग सत्ता है। इस खबर को देखने के बाद शायद पुलिस ऐक्शन मे आये और लोगो की सुरक्षा मे कुछ कदम आगे बढ़े।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें