सावधान- सागो बांध लैंपस में पदाधिकारी ही उड़ा रहे सोशल डिस्टेंस की धज्जियां
जितेंद्र कुमार
लोकल न्यूज़ आफ इंडिया
सागोबांध,सोनभद्र।जहां एक ओर पूरा विश्व कोरोना महामारी का दंश झेल रहा है वही म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र के सागो बांध लैंपस में सोशल डिस्टेंस की दिनदहाड़े धज्जियां उड़ाया जा रहा हैl आज दिन शुक्रवार को जैसे ही लैंपस खुला वैसे ही उर्वरक लेने के लिए ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा हो गया सागो बांध लैंपस पर ना ही सैनिटाइजर ना ही सामाजिक दूरी का ख्याल रखा गया,, औरों की तो बात दूर स्वयं लैम्पस सचिव रमाशंकर यादव बिना फेस मास्क के यूरिया वितरण करते हुए देखे गए | ग्रामीणों ने उर्वरक नहीं मिलने का भी आरोप लगाया ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हम सुबह से लाइन में खड़े हैं लेकिन एक बोरी यूरिया नहीं मिला| ग्रामीणों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराने की मांग की है|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें