संस्कृति विवि के विद्यार्थियों को मोबिलाइट टेक्नो. में मिली नौकरी
रिटायर्ड लेफ्टिनेंट बच्चू सिंह
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को दिल्ली स्थिति प्रतिष्ठित कंपनी मोबालाइट टेक्नोलॉजी में बड़ी संख्या में नौकरी मिली है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोराना महामारी के चलते देश में पैदा हुए रोजगार संकट के दौरान विद्यार्थियों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनकी मेहनत, पढ़ाई के प्रति गंभीरता और लगन की सराहना की है।
मोबिलाइट टेक्नोलाजी की एचआर हेड लक्ष्य जया ने बताया कि मोबिलाइट टेक्नोलाजी एक प्रतिष्ठित साफ्टवेयर कंपनी है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बीओटीएस, मोबाइल और वेब डवलपमेंट के लिए काम करती है। उन्होंने बताया कि संस्कृति विवि के छात्र-छात्राओं का चयन एक निर्धारित योग्यतापरक चयन प्रक्रिया के तहत हुआ। विवि के विद्यार्थियों ने अपनी योग्यता परिचय देकर इंटरव्यू क्वालीफाई किया है। इन सभी बच्चों को आफर लैटर दिये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संस्कृति विवि के एमसीए, बीसीए, बी.टेक कंप्यूटर साइंस, डिप्लोमा कंप्यूटर साइस के विद्यार्थियों का चयन किया गया है, इनमें छात्र जतिन कनौजिया, आशीष राजपूत, ऋतेष यादव, दीपक शर्मा, गौरव गर्ग, हिमांशु पुंढीर, विष्णु चौधरी, मोहित शर्मा छात्रा रिषिका पाठक, प्रियंका मंडल हैं।
विवि की विशेष कार्याधिकारी श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने चयनित छात्र-छात्राओं को उनके प्लेसमेंट पर बधाई देते हुए कहा कि अपने ज्ञान और कौशल से नियोक्ता कंपनी के विकास में अपना सारा श्रम समर्पित करें। कंपनी की प्रगति ही आपके यश में वृद्धि करेगी।
संस्कृति विश्वविद्यालय की कौशल और नवाचार से ओतप्रोत शिक्षा का ही यह प्रभाव है कि विवि के विद्यार्थियों को नामी-गिरामी कंपनियों ने हाथों-हात लिया। इस सत्र में अभी तक 90 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों को विप्रो, जस्ट डायल, वियोस्को मोल्डिंग प्रा.लि., पे मी इंडिया, आईडीएस इन्फोटेक, मोबिलाइट टेक्नोलॉजी, विक्टोरा टूल्स प्रा.लि., जारो ग्रुप, एक्रो लैब, अॉप्ट्रा अॉटोमेशन लि., जीबाक्सज, टीवाईएम से, विकास ग्रुप, मैजिक पिन, ई विजन टेक्नोसर्व, शिवानी लॉक्स, एसकेएच कृष्णा, हिंदुस्तान रिक्यूटर्स में नौकरी मिली है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें