शुक्रिया विधायक चेरो साहेब और प्रधान जी... खबर से खाली हुई जेब, आखिर मिल ही गया पानी
- (LNI) लोकल न्यूज़ आफ इंडिया की खबर का दिखा असर पीने के पानी का किया गया तुरन्त व्यवस्था
- काश विधायक और प्रधान खुद इस पर अमल करते, देर से ही सही ,लाभार्थियो की तरफ से लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया आप सबका दिल से आभारी
राकेश दूबे
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
बखरिहवां,सोनभद्र।जनपद सोनभद्र के विकास खण्ड म्योरपुर के अन्तर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत सेंदुर में बैगा बस्ती से सटा हैण्डपम्प विगत 10 महीनें से खराब था। जिस हैंडपंप से करीब 10 परिवार के लोग पानी पीते थे पर अब पानी के एक एक बूँद के भटक रहे थे।आज भी लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए दूषित नदी नाले का पानी पीने को मजबूर थे।उक्त के सम्बंध में हैण्डपम्प मरम्मत हेतू ग्राम प्रधान श्यामलाल तथा ग्राम पंचायत अधिकारी राम नारायन सिंह को कई बार निवेदन किया परन्तु आज तक हैण्डपम्प मरम्मत नहीं कराया गया , ग्राम प्रधान का कहना था कि खाते में हैण्डपम्प मरम्मत के लिए धन नहीं आता है मैं हैण्डपम्प मरम्मत नहीं कर पाऊंगा ।ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी को भी प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचना दिया गया परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई।यहां के समस्त ग्राम वासियो ने क्षेत्रीय विधायक जी को अवगत कराया फिर भी उक्त के सम्बंध में कोई सुनवाई नहीं लेकिन लोकल न्यूज़ आफ इंडिया द्वारा चलाई गयी कल की खबर का दिखा असर आज हैंडपम्प बन कर तैयार हो गया और पानी के लिए परेशान लोगों को पानी की व्यवस्था हो गयी। पर यही व्यवस्था पहले कर ली जाती तो लोगों को इतनी परेशानी नहीं होती।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें