2 सितम्बर से आयोजित होंगी विद्यापीठ की परीक्षाए
- कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा में दिशा निर्देशों का करना होगा पालन
त्रिरत्न शुक्लेश
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
ओबरा,सोनभद्र।नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में 2 सितम्बर से आयोजित होने वाली महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय की स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा व 18 सितम्बर से स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में परीक्षा केंद्र ओबरा महाविद्यालय पर आने वाले परीक्षार्थियों को मास्क एवं सैनिटाइजर लाना अनिवार्य है।कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिना मास्क और सैनिटाइजर के परीक्षार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश नही दिया जायेगा।उक्त दिशा निर्देशों की जानकरी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग भी की जायेगी। इसलिए सुबह की पाली में प्रातः 7.00 बजे से एवं सायं की पाली में अपराहन 1.00 बजे से प्रवेश दिया जायेगा।साथ ही परीक्षार्थियों को बताए गए समय से पहुँचकर फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखना होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें