ग्लोबल वार्मिंग के दृष्टिगत ग्राम पंचायत देवरी में किया गया पौधरोपण का कार्य
जगजीवनराम
लोकल न्यूज आँफ इंडिया
देवरी,सोनभद्र ।विकासखंड म्योरपुर के ग्राम पंचायत देवरी में कोटेदार श्रीमती कमला देवी के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के निमित्त पौध रोपण किया गया ।आजकल ग्लोबल वार्मिंग अपने उत्कृष्ट सीमा पर पहुंच चुका है। यह समस्या संपूर्ण विश्व की है यदि पौधरोपण, वृक्षारोपण अभियान व्यापक तौर पर न चलाया जाए तो इसका परिणाम भयावह होगी।
वृक्ष धरा के आभूषण हैं करते दूर प्रदूषण हैं।
पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है क्योंकि इनके बगैर जिंदगी अधूरी है।
पर्यावरण को हम सब मिलकर बचाएं। ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाए।
इस मॉडर्न वैश्विक युग में प्रकृति का तीव्र दोहन किया जा रहा है। इसका प्रभाव जलवायु पर अनायास ही पड़ रहा है ।कहीं बाढ , कहीं सूखा, कहीं भूकंप, ज्वालामुखी का विस्फोट होना प्रायः देखा जा रहा है ।
ग्लोबल वार्मिंग एक व्यापक विचारधारा है ।इसका अर्थ अभी भी हम में से अधिकांश लोगों को स्पष्ट नहीं है ।ग्लोबल वार्मिंग पृथ्वी के वातावरण के तापमान में वृद्धि को दर्शाता है पृथ्वी के तापमान में वृद्धि होने से हिम ग्लेशियर बहुत तेजी से पिघल रहे हैं । इसलिए पौधरोपण अत्यंत आवश्यक कार्य है ।इस मौके पर समाजसेवी एव ग्रामीण मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें