विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत परिजनों में मचा कोहराम
सूर्यमणि कनौजिया
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
कोन,सोनभद्र।स्थानीय चौकी चाची कला थाना क्षेत्र कोन के अंतर्गत ग्राम सभा नकतवार मे कल 26/08/2020 बुधवार शाम 7:00 बजे करंट की चपेट में आने से मृतक मुकेश कुमार शर्मा पिता तुलसी शर्मा नकतवार निवासी युवक की मौत हो गई जिसे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है परिजनों ने इसकी इसकी सूचना समीप के थाना चौकी चाची कला के इंचार्ज जय शंकर राज को दी।
जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक शरीर को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी और आज सुबह 27/08/2020 पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया मौके पर भास्कर वर्मा( C.O),अरविंद यादव थाना प्रभारी लल्लन यादव,रामाश्रय इत्यादि मौजूद रहे ।LNI न्यूज़ से बातचीत के दौरान परिजनों ने बताया की घर में अचानक से हाई वोल्टेज बिजली आ गई जिससे घर की सारी बल फूटने लगे जिसकी वजह से मृतक घर के स्विच बोर्ड को बंद करने जैसे ही गया वैसे ही स्विच बोर्ड के बटन को जैसे ही उसने टच किया वैसे ही उसके शरीर में बिजली दौड़ गई और मौके पर ही युवक की मौत हो गई।
और साथ ही साथ परिजनों ने यह भी बताया कि उन्होंने विद्युत विभाग कोन सब स्टेशन के जे0ई0 रामलाल को कई बार फोन किया लेकिन अभी तक जे0ई0 साहब मौके पर नहीं पहुंचे विद्युत विभाग की इस लापरवाही से परिजन आक्रोश में है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें