बिल्ली मारकुंडी की रोड नाली और पानी की समस्या का सांसद सोनभद्र को ज्ञापन देते आनंद पटेल दयालु
त्रिरत्न शुक्लेश
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
ओबरा। आज रविवार को बिल्ली मारकुंडी के वार्ड नंबर 13 शाहिद अली जी ने सैकड़ों लोगों को जुटाकर सांसद रार्वट्सगंज के नाम एक ज्ञापन अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु एवं अंजनी पटेल जिला उपाध्यक्ष सोनभद्र को दिया।
जिसमें अपना दल एस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जनाब महताब आलम छात्र मंच के प्रदेश सचिव रविंद्र यादव , विनोद यादव जिला कार्यकारिणी सदस्य है,जिला कार्यकारिणी सदस्य धनराज सिंह , महेश अग्रहरी आईटी सेल के जिला उपाध्यक्ष, जनाब शिबू खान पूर्व जिला अध्यक्ष छात्र मंच,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला सचिव जनाब मोहम्मद कायदे आजम और कार्यकर्ता अभिषेक यादव, वीरेंद्र यादव आदि लोग अपना दल की तरफ से समस्या देखने पहुंचे थे
समस्याओं में प्रमुख रूप से रोड नाली और पानी की समस्या थी कि 2:30 इंच की पाइप से दो हजार आबादी के लोग पानी लेते हैं जिसको गंभीरता से लेते हुए तुरंत जल निगम के एक्सईएन से वार्ता दयालु ने किया। एक्सईएन ने विश्वास दिलाते हुए तुरंत जेई को इस काम के लिए लगा दिया है। जेई महोदय का फोन भी आया था जिसमें उन्होंने कहा कि मैं बुधवार को आऊंगा और रोड नाली के लिए अल्ट्राटेक कंपनी के हेड राहुल सहगल से वार्ता हुई। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हम जल्द ही इस पर काम करेंगे सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें