कांशीराम आवास के लोगों को महामारी में बेघर न करने की उठी मांग,जाँच के बाद हो कार्यवाही
डीएम,एडीएम,ईओ,विधायक ओबरा को सौंपा ज्ञापन
त्रिरत्न शुक्लेश
लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया
चोपन। कांशीराम आवास में 26 सितंबर 2020 को जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त टीम द्वारा कुछ कमरों को सील किया गया साथ ही अन्य लोगों को 28 सितंबर 2020 सोमवार तक का कमरा खाली करने का निर्देश दिया।पुरे विश्व में कोविड-19 महामारी कोरोना काल मे जनता कहा जायेंगे इस संबंध में जिला प्रशासन कोई उचित कदम उठाये।इस समय सभी विद्यालयों के बच्चें घरो पर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे है जिनकी परीक्षा भी ऑनलाइन चल रही है। लोगों का रोजी रोजगार कमाई सब स्थिर हो गया है।इस पूरे मामले पर महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने जिलाधिकारी सोनभद्र,अपर जिलाधिकारी सोनभद्र को मेल के माध्यम से व संजय गोंड विधायक ओबरा, ईओ चोपन को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया मौके पर आवास के लोग उपस्थित रहें।
मुख्य बिंदु निम्न है-
1- कांशीराम आवास में निवास कर रहें सभी लोगों का पहचान पत्र/आधार कार्ड/राशन कार्ड के अनुसार जानकारी एकत्रित किया जायें व कमरे की वर्तमान स्थिति क्या है वो भी जानकारी लिया जाये।
2-कांशीराम आवास आवंटित व्यक्तियों व्दारा जो भी कमरे किरायें पर चलायें गये है तो वो कही न कही घर मकान अवश्य होगा उनका कमरा निरस्त करते हुए स्थानिय निकाय क्षेत्र का निवासी अगर उस कमरे मेे निवास कर रहो हो पात्र हो तो आवंटन किया जायें।
3- कांशीराम आवास में जो कमरे पुर्व में आवटंन नही हुवा था उस कमरे में लोग अगर कई वर्षों से निवास कर रहे है तो उनका दस्तावेज की जांच करते हुए एक जांच टीम बना कर कमरा आवटंन किया जाये।
4- कांशीराम आवास में निवास कर रहें बिकलांग/विधवा/असहाय को ध्यान दिया जायें-
5- कांशीराम आवास आवंटित व्यक्तियों को अगर प्रधानमंत्री आवास मिल गया हो तो या कही अपना मकान बना लिए हो तो उनका कमरा निरस्त करते हुए जाँच कर पात्र व्यक्तियों को आवंटन किया जाये।
6- कांशीराम आवास में जिला प्रशासन के नियम व आवटंन शपत्र पत्र के अनुसार जो भी व्यक्ति अपात्र हो उनको निकाला जायें।
जिला प्रशासन इस प्रकरण में कोई तत्काल उचित कदम उठाये जिससे कि इस महामारी में किसी गरीब के सर से छत न हटे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें