करणी सेना ने किया सांकेतिक चक्का जाम व चक्का जाम के पश्चात बिजली व पानी हुआ बहाल-राहुल सिंह, जिलाध्यक्ष करणी सेना
करणी सेना ने किया सांकेतिक चक्का जाम व चक्का जाम के पश्चात बिजली व पानी हुआ बहाल-राहुल सिंह, जिलाध्यक्ष करणी सेना
राकेश कुमार सिंह
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
ओबरा।कल 27/09/20 को अधिकारियों के लापरवाही से विवश होकर करणी सेना व बिल्ली पंचायत की जनता ने करणी सेना जिलाध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह जी के नेतृत्व में
1 बिजली विभाग
2 जल निगम
3 ग्राम पंचायत ग्राम प्रधान
के खिलाफ चक्का जाम कर सांकेतिक धरना प्रदर्शन करने का काम किया।
प्रशासन के आश्वासन पर
यदि आज शाम तक पानी नहीं आती है तो पुनः
करणी सेना व बिल्ली की जनता
विभागीय अधिकारियों के घर और प्रधान के घर को घेरने का काम करेगी और उन्हें के घर में बैठकर अपनी पानी की समस्या को दूर करेगी ऐसी चेतावनी दी गई थी।
इस विषय को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग ने आधे घंटे पश्चात ही बिजली बहाल किया व उसके पश्चात जल निगम ने शाम के चेतावनी को देखते हुए पानी सप्लाई शाम को संचालित कराने का काम किया!
जिलाध्यक्ष ने कहा कि करणी सैनिकों व भालूवा की जनता को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं!
इस उपलक्ष्य में आज करणी सेना भलूवा में मिठाई वितरण का कार्य करेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें