मेरा सामान कही ग़ुम गया हैं , जो आपको मिल जाय तो लौटा दो प्लीज़ - प्रीती
प्रदीप जायसवाल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
बीजपुर। यह अपने बीजपुर के लोगो से एक जरूरी प्रार्थना हैं लोकल न्यूज ऑफ इंडिया की तरफ से। आपके ही अपने क्षेत्र की एक बेटी की अब तक की गाढ़ी कमाई वाली शिक्षा से सम्बंधित सारे कागजात कही गिर गए हैं अगर आपको मिले तो एक बार इस प्रार्थना पर जरूर ध्यान दे।
एक विनम्र प्रार्थना :
आप सभी सम्मानित सदस्यों को सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 28/09/20 को दोपहर 12:30 से 1:00 के बीच राजकुमार निवासी- ग्राम +पोस्ट पिण्डारी टोला टुनटुनीईया मार्केट अपने बच्ची का B. A थर्डियर में बच्ची का एडमिशन कराने के लिए रामअवध सिह महाविद्यालय जरहाँ गए थे। लौटते समय जब वो बीजपुर की तरफ ड्यूटी के लिए जा रहे थे तो रास्ते में कहीं उनकी पुत्री का सारा दस्तावेज गिर गया। उस फाइल में उनकी बेटी का सारे दस्तावेज थे और उनके गाड़ी का पेपर भी। अन्य कई और दस्तावेज भी थे ,जो कहीं रास्ते में गिर गया।
अगर किसी महानुभाव को इस लड़की का दस्तावेज /रिजल्ट, अगर मिलता है तो कृपया दिए हुए नंबर पर तत्काल सूचित करें। यह किसी की भविष्य का सवाल है उसमें सारे दस्तावेज ओरिजिनल थे प्रार्थी का नाम प्रिति पिता का नाम राजकुमार माता का नाम पार्वती।
आप इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं :मोबाइल नंबर:- 6387607774 प्रदीप जायसवाल (रिपोर्टर लोकल न्यूज ऑफ इंडिया ) &
राजकुमार -9473984072
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें