सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे को निशाना बना रही
गौरव सूद
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
धर्मशाला। प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल पर पूर्व मंत्री व आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव सुधीर शर्मा ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे को निशाना बना रही है, लेकिन ताश के पत्ते फेंटते रहने से जोकर हुकुम का इक्का नहीं बन जाता। प्रजातंत्र में जनता द्वारा चुनी हुई सरकारों का यह दायित्व बनता है कि वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे और चुनाव में किए गए वादों को पूरा करे लेकिन इससे उलट प्रदेश में भाजपा सरकार अपनी घोषणाओं को पूरा न होते देख सारा ठीकरा प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर थोप रही है।
सुधीर शर्मा ने कहा सरकार ये भूल चुकी है लिए चुने हुए प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वो अधिकारियों से काम लें, लेकिन दिशाहीन सरकार यह करने में विफल रही है जब अधिकारियों को स्पष्ट रूप से यही नहीं बताया जाएगा कि सरकार की नीति क्या है और प्रदेश हित में दूरगामी क्या कार्य करने हैं तो ऐसा होना संभव है ये वर्तमान सरकार की भड़ास है जिसे वो तबादलों के रूप में अधिकारियों के ऊपर निकाल रही है। जब किसी भी अधिकारी को एक पद पर थोड़ा समय भी रुकने नहीं दिया जाएगा तो आप उसकी कार्यप्रणाली पर कैसे शक कर सकते हैं । ऐसा तो नहीं कि बाहरी दबावों के चलते इस प्रकार की फेरबदल प्रदेश के अंदर किए गए हों ? बार-बार प्रशासनिक ढांचे में फेरबदल होने से प्रदेश के आला अफ़सरों का मनोबल गिरा है और जनता का भी सरकार के ऊपर से विश्वास उठ चुका है, यह साफ़ हो चुका है अपनी विफलता का ठीकरा सरकार दूसरों पर फोडऩा चाहती है। बार-बार के फेरबदल से प्रदेश में विकास की गति रूक गई है, जिस सरकार को यह नहीं पता कि किस अधिकारी से उसे क्या काम लेना है , उससे प्रदेश की जनता क्या उम्मीद कर सकती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें