सोनभद्र में किसानो पर अत्याचार के विरोध में झरिया नाला पर भारतीय किसान संघ की बैठक
अरविन्द
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
सोनभद्र। नगवा ब्लाक थाना रायपुर के खलियारी के पास झरिया नाला में किसानों के साथ बैठक और भारतीय किसान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राज नारायण गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष नगवा मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष चंद्र भूषण पांडेय और उनके सहयोगी महेंद्र साथी के साथ सभी किसान साथियों के प्रति हो रहे अत्याचार के विरोध में एकजुटता से आवाज उठायी।
इन लोगों का कहना है कि किसानों को जो अवशेष या पुआल जलाने पर जो रोक है उसको रोक ना लगाया जाय। अगर उस पर रोक लगाया जाता है तो उसके लिए मुआवजे का बैंक में भुगतान करें जो संसद विधायक में जो पास है। खरीफ के फसल की व्यापारी और बिजनेसमैन मनमानी ढंग से पैसा वसूल कर रहे हैं।
इसलिए सरकार से निवेदन है कि इन मनमानी ढंग से लूट खसोट पर व्यापारियों को रोक लगाएं और किसान की सुविधा के लिए कोऑपरेटिव या खरीफ फसल की एजेंसी जैसी सरकारी व्यवस्था का आयोजन करवाएं और किसानों सुविधा देने के लिए कोई ठोस कदम उठाये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें