अपना दल एस ने मनाई भारत रत्न सरदार पटेल की जयंती प्रदीप कुमार जायसवाल लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया सोनभद्र। अपना दल एस ने जिला कार्यालय ब्रहमनगर रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल की अध्यक्षता मे लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती मनाई। जिसमे आज के मुख्य अतिथि लोक प्रिय सांसद पकौडी लाल कोल एव विशिष्ट अतिथि अपना दल एस राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मा0 दिनेश वियार थे। मुख्य अतिथि ने कहा कि 3 जून को ब्रिटिश सरकार ने हिन्दुस्तान एवं पाकिस्तान के रूप मे भारत को दो भागो मे बाँट दिया था तथा देशी राज्यो मे खुली छूट दे दी की अपनी मरजी से भारत एव पाकिस्तान में वो रह सकते है। सरदार पटेल ने तीव्र गति से लगभग 600 देशी रियासतो को भारत में विलय कर एकता एव अखण्डता स्वरूप प्रदान किया। हिन्दुस्तान में आजादी मिलने के बाद सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को पूरे राष्ट्र में एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष सत...