चाक चौबंद हैं क़ानून व्यवस्था , खनन हो या परीक्षा लीक सब पर हैं बारीक नजर - संजय कुंडू ,डीजीपी हिमाचल प्रदेश
चाक चौबंद हैं क़ानून व्यवस्था , खनन हो या परीक्षा लीक सब पर हैं बारीक नजर - संजय कुंडू ,डीजीपी हिमाचल प्रदेश
गौरव सूद
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
धर्मशाला। डीजीपी संजय कुंडू ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर संतोष जताया है। इसके साथ ही कंडक्टर भर्ती परीक्षा लीक के मामले पर डीजीपी ने कहा कि मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और जांच चल रही है। गौरतलब है कि शनिवार को नार्थन रीजन के रिव्यू के तहत इस बैठक का आयोजन किया गया था। डीजीपी ने बताया कि प्रदेश में लगातार बढ़ रही अवैध खनन गतिविधियों को रोकने के लिए ड्रोन से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा मदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और कमांड सेंटर से इनकी निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों के बाहर भी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि नशा बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। संजय कुंडू ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को संतोषजनक बताया। उन्होने बताया कि यौन अपराधों के लिए रजिस्टर 26 शुरू किया गया है जिससे इन अपराधों पर कमी आई है। अब जल्द ही रजिस्टर सुसाइड व अन्य को लेकर कदम उठाए जाएंगे, ताकि लोगों को जगारूक किया जा सके। डीजीपी ने कहा कि कुल्लू जिसे इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट शुरू किया जाएग। जिसमें ई चालान किए जाएंगे। कोरोना पर प्रदेश की स्थिति को डीजीपी ने संतोषजनक बताया है। उन्होंने बताया कि कोरोना नियमों की उल्लंघना पर अब तक 654 एफआईआर की जा चुकी हैं और लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस मौके पर डीआईजी नार्थ रीजन सुमेधा द्विवेदी, एसपी अर्जित सेन व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें