चार लाख से 15 गांव दूधिया रोशनी से होंगे जगमग
जिला परिषद वार्ड रायपुर सहोड़ां का करवाया एक समान विकास: पकंज सहोड़
विवेक अग्रवाल
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
ऊना। जिला परिषद वार्ड 10 रायपुर सहोड़ां में करीब चार लाख से 15 गांव पंचायतें सोलर तथा एलईडी लाइट्स से जगमत करेंगे। यह जानकारी जिला पार्षद पकंज सहोड़ ने दी। उन्होंने बताया कि जिला परिषद रायपुर सहोड़ा वार्ड नंबर 10 के अंतर्गत आने वाली 15 ग्राम पंचायतों के लिए जिला परिषद ऊना से 15वें वित्तायोग के तहत मिलने वाली ग्रांट का पैसा खर्च किया जाएगा। इस जिला परिषद वार्ड के अंतर्गत आने वाले 15 गांवों के लिए 4,90,415 से सोलर और एलईडी लाइटें लगाने के लिए ग्रांट मंजूर हो चुकी है। सोलर लाइट लगाने के लिए जिला परिषद ऊना से पैसा हिम ऊर्जा को और एलईडी लाइट लगाने के लिए पैसा विकास खंड अधिकारी (बीडीओ) ऊना को ट्रांसफर हो चुका है। उन्होंने बताया कि जल्द ही हिम ऊर्जा और बीडीओ ऊना के माध्यम से पंचायतों द्वारा गांवों में सोलर और एलईडी लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष के कार्यकाल में जिला परिषद वार्ड रायपुर सहोड़ां में एक समान विकास कार्य करवाए गए हैं। लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर हल करवाने का प्रयास किया गया है।
यह गांव होंगे आधुनिक रोशनी से जगमग
जिला परिषद वार्ड 10 रायपुर सहोड़ां के अंतर्गत आते रायपुर सहोड़ां ग्राम पंचायत में 96,225 से, जखेड़ा में 83,275 से, अजौली में 78,090 से, सासन में 61,805 से, सनोली में 47,370 से, मैहतपुर में 18500 से, बनगढ़ में 18500 से, चड़तगढ़ में 18500 से, भटोली में 18500 से, मजारा में 9250 से, बीनेवाल में 9250 से, मलूकपुर में 9250 से, खानपुर में 9250 से, छतरपुर में 9250 से और गांव पंचायत लमलेहडा में 7400 से सोलर व एलईडी लाइट्स लगेंगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें