श्री श्री दुर्गा समिति पिंडारी ने किया हवन पूजन एव विशाल भंडारे का आयोजन
प्रदीप जायसवाल
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
पिण्डारी,बीजपुर। नवदुर्गा के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भाति इस बार भी कोविद-१९ को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के साथ साफ़ सफाई का पालन करते व करवाते हुए श्री श्री दुर्गा पूजा समिति पिण्डारी (बुणा ) ने माँ दुर्गा का पूजा पाठ हवन इत्यादि हिन्दु धर्म रीति रिवाज से सम्पन्न करवाया। सभी भक्त जन ने अपनी भक्ति आस्था का पालन रखते हुए इस आयोजन में हिस्सा लिया। आपको बता दे कि रामनवमी का हिन्दू धर्म में बड़ा महत्व हैं और यह माना जाता हैं कि आज के ही दिन भगवान् राम ने रावण का वध किया था। इसी लिए इसको बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में भी मनाया जाता हैं।
समिति ने रामायण एव महाभारत एव विष्णु पुराण सहित हवं यज्ञ व धार्मिक संगीत गाने के साथ साथ मनोरंजन का आयोजन भी किया और माँ शेरावाली का जयकारा के साथ आये हुए अतिथियों का स्वागत किया गया और उन सबको कोविद-१९ के नियमो का पालन करते हुए इस आयोजन का आनंद लेने को कहा गया।
इस आयोजन में भक्त जानो के साथ साथ कमेटी के समस्त पदाधिकारी श्यामसुन्दर जायसवाल (अध्यक्ष ),प्रवीण कुमार (उपाध्यक्ष ), गुलाब चन्द जायसवाल (कोषा अध्यक्ष ), प्रदीप कुमार जायसवाल (उपकोषाध्यक्ष व मिडिया प्रभारी ),रमेश कुमार (मंत्री ),अरविन्द कुमार (महामंत्री ),भुनेश्वर प्रसाद (संचालक मंत्री ),संजय शर्मा (संगठन मंत्री ),व्यास जी ,संदीप जायसवाल (व्यवस्थापक मंत्री ), विष्णु दयाल, सुभाष चन्द जायसवाल संरक्षक, उदयनारायन जायसवाल वरिष्ठ सदस्य ,सतानंन्द, कृष्णा उर्फ़ कप्तान , रामभरोश ,गुप्तेश्वर
एव गाँव के सम्मानित व्यक्ति पूर्व प्रधान दीनानाथ जायसवाल केवल प्रसाद,पूर्व क्षेत्रपंचायत सदस्य राजेन्द्र प्रसाद रामदुलार ,रामजियावन एव ,राजेश जायसवाल ,हरसुराम जायसवाल, एव पूर्व संचालक मंत्री रामाकृष्ण जायसवाल व पूर्व कोषाध्यक्ष अरविन्द व पूर्व उपाध्यक्ष लालचंन्द आदि उपस्तिथ रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें