बेकिंग न्यूज़- पीएम मोदी ने डिजिटल तो सीएम योगी ने चतरा में और विधायक हरीराम चेरो ने झीलों में फिजिकल मौजूदगी से किया हर घर नल जल का शिलान्यास
बेकिंग न्यूज़- पीएम मोदी ने डिजिटल तो सीएम योगी ने चतरा में और विधायक हरीराम चेरो ने झीलों में फिजिकल मौजूदगी से किया हर घर नल जल का शिलान्यास
- कुल 2995 गांव को इसका लाभ
- कुल खर्च 5555 करोड़ से अधिक
- पीएम ने जन भागीदारी से लागत घटाने का किया आह्वान
सुनीता चौधारी
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
बीजपुर।हर घर नल जल के तहत प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा सोनभद्र में ग्राम झीलो सहित सोनभद्र और मिर्ज़ापुर के कई ग्रामों मे मुख्यमंत्री योगी जी के संरक्षण में हर घर नल जल का शिलान्यास किया गया। वही ग्राम झीलो में दुध्दी के विधायक हरिराम चेरो द्वारा सात दशकों की सबसे बड़ी योजना का शिलान्यास किया गया।
आपको बता दे कि विंध्याचल क्षेत्र के मिर्जापुर और सोनभद्र जिले में कुल 23 पाइप लाइन की पेयजल योजनाओं का शुभारंभ हुआ। जिसमें से 9 पाइपलाइन मिर्जापुर और 14 पाइप लाइन योजना सोनभद्र के लिए है।
मिर्जापुर में कुल 1606 गांव तथा सोनभद्र में कुल 1389 गांव को यह योजना जोड़ेगी ।
आजादी के 70 साल बाद यह एक बड़ी योजना साबित होगी क्योंकि अभी तक कुल 398 गांव को ही इस प्रकार की योजना से जोड़ा गया था लेकिन भाजपा सरकार द्वारा कुल 2995 गांव को इसका लाभ मिलेगा इस योजना पर कुल खर्च 5555 करोड़ से अधिक आएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें