छठ पर्व के अवसर पर बाजारों में चहल पहल, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग नदारद
संतोष दयाल
लोकल न्यूज़ आफ इंडिया
म्योरपुर। बिहार से शुरू आस्था का पर्व छठ पूजा अब हर गाँव - गाँव तक मनाया जाने लगा है। छठ पर्व के शुभ अवसर पर म्योरपुर बाजार में काफी भीड़- भाड़ दिखा फलों ,गन्ना व छठ पूजा के सामानों की अत्यधिक बिक्री दिखी। पर लोगो में कोरोना का भय नदारद दिख रहा हैं और लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना के बराबर कर रहे हैं। बहरहाल बाजारों में छठ पूजा के कारण रौनक हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें