सवरेगा कल जब घर घर पहुचेगा शुद्ध पेयजल, जल जीवन मिशन के तहत मिर्जापुर और सोनभद्र को रूपये 5555 करोड़ की सौगात
सवरेगा कल जब घर घर पहुचेगा शुद्ध पेयजल, जल जीवन मिशन के तहत मिर्जापुर और सोनभद्र को रूपये 5555 करोड़ की सौगात
प्रदीप कुमार जायसवाल
लोकल न्यूज आँफ इंडिया
बीजपुर। प्रधानमंत्री मोदी 22 नवम्बर को जल जीवन मिशन उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत विध्य क्षेत्र जनपद मिर्जापुर एवं सोनभद्र 332 ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं का शिलान्यास वीडिओ कॉन्फरेन्सिंग के माध्यम से करेगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रुप में स्थल धधरौल बाध के पास ग्राम पंचायत करमाव विकास खण्ड चतरा जनपद सोनभद्र इस कार्यक्रम मे सम्मिलित होगे।
इन योजनाओं की कुल लागत 5555.38 करोड रू की हैं जिनका लक्ष्य सोनभद्र मे इन 7 स्थानो पर जिनमे परासी , झीलो ,बीजपुर ,अमवार ,गुरमुरा ,पनारी ,नगवा सोनभद्र मे सबसे अधिक झीलो से 166 गाँव जल से लाभान्वित करने का होगा। इन इलाको में नल के द्धारा पानी पहुचाया जाएगा।
ग्राम पंचायत झीलो मे उदघाटन समारोह मे सुबह दस बजे मुख्य अतिथि के रूप में अपना दल एस विधायक हरीराम चेरो एव विशिष्ट अतिथि विकास खण्ड अधिकारी म्योरपुर ब्लाक के प्रदीप पान्डे शामिल होगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें