सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नए साल के साथ नए डीएम का स्वागत

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।  सुना हैं  अब सबकी सुनने वाले सीधे सादे डीएम सोनभद्र की कमान सम्हालेंगे।  राजलिंगम जी का अपना तजुर्बा और काम करने की नीयत का फायदा ना उठा पाने वाले सोनभद्र के लिए नए डीएम  अभिषेक सिंह शायद कुछ नया ही करेंगे।  क्या और कैसे आपको जल्द ही पता चल जाएगा वैसे औरैया में काफी कुछ किया हैं इन्होने।  पत्रकारों के अच्छे मित्र रहे हैं सो सोनभद्र में सबकी मौज।  और आज हमने भी नए साल पर हजार किलोमीटर की दूरी से कुछ ना लिखने की ठानी हैं ना ही सहाय साहब  के बारे में  और ना ही तबेले वाले  गुरूजी का सहाय साहब के ही दिए गए तबेला निर्माण पत्र अधिकार  का ही फायदा उठाने के बारे में।  आज नया साल हैं और यह सबका हक़ हैं इसको मनाने का।  अंग्रेजो का ही सही पर हम हिन्दुस्तानी सबका मनाते हैं तो इस वाले को और अच्छे से मनाएंगे और अगर आप सोच  रहे होंगे कि  चुस्त दुरुस्त कप्तान की मौजूदगी में भी पल बढ़ रहे खनन , रेत  और वन माफियाओ के दायरे  की बात आज करूँगा तो माफ़ ही करना।   वैसे भी महमड वाले गुरूजी की पिछले साल हमने बहुत खबर छाप दी।   कुछ  लोगो के लिए तो शायद हमारी आवाज बनना भी

साल भर बाद बाप और भाई से मिल छलक पडी शालिकराम की आँखे

  राजेश सिंह  लोकल न्यूज आफ इंडिया बीजपुर , सोनभद्र।   राजस्थान से भटक कर  बीजपुर पहुँचे एक मंदबुद्धि नव युवक को बिजेंद्र उर्फ बग्गा सिंह ने एक साल बाद खोज कर उसके पिता और भाई से जब मिलाया तो तीनों की खुशी का ठिकाना नही रहा। खुशी भी इतनी कि तीनों के आँख से अश्रुधारा फुट पड़ी जिसने भी इस अवसर को देखा तो बाप बेटे और भाई के रिश्ते क्या होते हैं त्रेता युग के रामराज्य की कल्पना करने को मजबूर हो गए। जानकारी के अनुसार शालिक राम गुर्जर उम्र 26 ग्राम गुलखेड़ी,झालावाड़ , राजस्थान दिमाग से कुछ मंदबुद्धि का नवयुवक है वह अपने पिता नन्दलाल के साथ एकसाल पहले दवा कराने जयपुर गया था। जहां से घर वापस होने के समय सालिकराम अपने पिता से बिछड़ गया और भटकते भटकते वह तीन महीने पहले बीजपुर बस स्टेशन आ गया था। उस समय भूंख से छटपटा रहे अंजान युवक पर  बिजेंद्र उर्फ बग्गा सिंह की नजर पड़ी तो पास जाकर उसका हाल जानने की कोशिश की पर भाषा समझ में नही आई तो बग्गा सिंह ने मानवता के नाते उसको खाना खिला कर उसके कपड़े आदि की ब्यवस्था कर दिए और वह उन्ही के यहाँ रहने लगा । इसबीच उन्हों ने कुछ राजस्थानी लोगों से सम्पर्क कराया फिर

जनसेवा समिति ने अपने केंद्रीय कार्यालय शक्तिनगर में मनाया अपना पांचवा स्थापना दिवस

रामशंकर अग्रहरि  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  शक्तिनगर। हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी आज जन सेवा समिति का पांचवा स्थापना वर्ष बहुत ही हर्षोल्लास से जन सेवा समिति के केंद्रीय कार्यालय शक्तिनगर में मनाया गया।  इस मौके पर समिति के द्वारा जरुरतमंद वृद्ध एवं विकलांगों में कंबल वितरण भी किया गया पूर्व वर्षों में समिति के द्वारा किए गए कार्यो पर भी प्रकाश डाला गया उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने विचार भी रखें स्थापना वर्ष के मौके पर समिति के कार्यों से प्रभावित होकर के कुछ क्षेत्रीय लोगों ने समिति की सदस्यता भी लिये और समिति के द्वारा किए जा रहे कार्य को निरंतर करते रहने की बात आज दोहराई गई . इस मौके पर समिति के अध्यक्ष प्रिंस जायसवाल सचिव संतोष त्यागी उपाध्यक्ष अरविंद सिंह कोषाध्यक्ष परमेश्वर कुशवाहा कार्यसमिति सदस्य बबलू साहनी राजू  गुप्ता कुणाल गुप्ता अनिल गुप्ता उपेंद्र विष्णु गुरुदिन रिंकू मिथलेश जयसवाल गणेश कुमार राजेश कुमार गुड्डू गोतम संदीप शर्मा विनोद कृष्ण वर्मा वरिष्ठ सदस्य CS जोशी बलराम बेलवंशी रामेश्वर जायसवाल द्वारिका यादव रंगलाल पासवान इत्यादि सदस्य इस मौके पर उपस्थित रहे.

कृषि विभाग की जमीन पर वन विभाग का अवैध निर्माण,सरकारी विभागों की बड़ी लापरवाही

क्षेत्र के पार्षद नेता भी सरकारी कर्मचारियों के गलत रवैया पर आंखें कर लेते हैं बंद आरोप है संभावित पटौदी हाईवे के निर्माण को रोकने के लिए किया जा रहा है अवैध निर्माण समाजसेवी जसवंत ने कहा ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री के सामने रखूंगा पूरा मामला सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुड़गांव।  गुडगांव में जब लोग अपना आशियाना बनाने के लिए निर्माण करते हैं तो नगर निगम और हुडा जैसे विभाग के अधिकारी जेसीबी लेकर अवैध निर्माण को ढहाने पहुंच जाते हैं। लेकिन क्या आपने सुना है की सरकारी जमीन पर अन्य किसी विभाग द्वारा बिना किसी की इजाजत और आदेश के अवैध निर्माण कर ले, बता दें कि समाजसेवी जसवंत गोयल ने कृषि विभाग की जमीन पर वन विभाग के एक अधिकारी द्वारा अवैध निर्माण करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है, जसवंत गोयल का आरोप है कि जिस जगह वन विभाग निर्माण कर रहा है वह अपने ही विभाग के एक अधिकारी के रहने की व्यवस्था के लिए कृषि विभाग की जमीन को कब जाने का प्रयास हो रहा है, निर्माण करने वाले पूछने पर बताते हैं कि यह एक काउंटर निर्माण है, लेकिन समझ से परे यह है कि कार्यालय से बहुत दूर बेरी वाले बाग में कूड

संस्कृति विवि ने विद्यार्थियों के हित में एक और किया महत्वपूर्ण समझौता

  संस्कृति विवि और ह्यूग्स ग्लोबल इंडिया के साथ समझौता करते पदाधिकारी रिटायर्ड लेफ्टिनेंट बच्चू सिंह  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  मथुरा। विद्यार्थियों के हित में उनकी शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ व सक्षम बनाने के उद्देश्य से संस्कृति विश्वविद्यालय ने ह्यूग्स ग्लोबल एजूकेशनल इंडिया के साथ एक महत्वपूर्ण समझौते(एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के बाद संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के बेहतरीन शिक्षकों से आनलाइन पढ़ने की सुविधा मिल जाएगी। बताते चलें कि ह्यूग्स ग्लोबल एजूकेशनल इंडिया द्वारा आईआईटी बीएचयू के शिक्षकों द्वारा आनलाइन शिक्षण की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त कंपनी देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के ख्यातिप्राप्त विषय विशेषज्ञों से विद्यार्थियों को शिक्षा उपलब्ध कराती है। इस समझौते पर हर्ष व्यक्त करते हुए संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सीएश दुबे ने कहा कि संस्कृति विवि के विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों की शिक्षा के साथ अपनी शंकाओं के समाधान में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश के ख्यातिप्राप्त शिक्षक जब आनलाइन विभिन्

विजय शंकर पांडेय को मिली राष्ट्रीय ब्राहमण युवजन सभा सोनभद्र जिलाध्यक्ष की कमान

नीरज देव पांडेय  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  सोनभद्र। देश  में सबसे विशाल 24 राज्यों में कार्यरत हुआ ब्राह्मण संगठन 2018 प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित राष्ट्रीय ब्राम्हण युवजन सभा की उत्तर प्रदेश नई कार्यकारिणी में राष्ट्रीय अध्यक्ष मा०भृगुवंशी आशुतोष पांडे व प्रदेश अध्यक्ष अमित चौबे प्रदेश संयोजक आशीष उपाध्याय द्वारा संगठन में पूर्व में कार्य करने वाले पंडित विजय शंकर पांडे जी को जनपद इकाई सोनभद्र जिलाध्यक्ष बनने से विप्र समाज संगठन पदाधिकारियों में खुशी के साथ उत्साह मनाया जा रहा है। ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विजय शंकर पांडे जी को दूरभाष द्वारा  जिले के साथ ब्राह्मण समाज को उचित स्थान व सम्मान देने पर बधाई व शुभकामनाएं के साथ धन्यवाद दिया। ब्राह्मण युवजन सभा  के पूर्व जिला अध्यक्ष पंडित देव पांडेय ने बताया संगठन  ने उचित समय पर सही निर्णय लेकर ब्राह्मण समाज के ऊर्जावान एवं संगठन के लिए निष्ठावान व्यक्ति को उचित स्थान दिया है। विजय शंकर पांडे जी संगठन में सक्रियता के साथ-साथ ब्राह्मण समाज के विकास में भी अपना उचित स्थान रखते हैं।

रोमांचक वालीबॉल फाईनल मुकाबले में मुजफ्फरपुर बना चैम्पियन

सन्तोष दयाल लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  म्योरपुर। आदर्श वालीबॉल टूर्नामेंट का समापन आज फाइनल मैच के साथ हुआ फाइनल मैच अनपरा और मुजफ्फरनगर के बीच खेला गया अनपरा ने सेमीफाइनल मैच में दिल्ली को हराकर तथा मुजफ्फर नगर सोनभद्र पुलिस लाइन की टीम को सेमीफाइनल मैच में हराकर फाइनल में जगह बनाई ।फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा।  फाइनल मैच 3 सीटों में खेला गया पहला सेट मुजफ्फरपुर तथा दूसरा रेट अनपरा ने जीता फाइनल सेट में मुजफ्फर नगर ने अनपरा को 21-24 के मुकाबले शिकस्त दी फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा अनपरा की तरफ से निशांत  ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए अपनी टीम को अंत तक मुकाबले में बनाए रखा लेकिन मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी अमित व सचिन ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए अपनी टीम को फाइनल का खिताब दिलाया मैच के विजेता को 7500 ₹ व उपविजेता का 5100 ₹ तथा ट्राफी प्रदान किया गया।  इस अवसर पर पन्ना लाल जायसवाल, ग्राम प्रधान लालता जायसवाल,आनवर अली,जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर मान सिंह गोंड़ ,रामदेव तिवारी, वालीबॉल क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष    ऋतुराज, मंत्री आकाश केशरी, मनोज अग्रहरी, सोनू, पंकज सिंह समेत  काफी संख्

कुम्भ 2021 , हरिद्वार में क्या होगा ख़ास

अथर्व राज (पर्यावरण शोधकर्ता-पॉलिसी रिसर्च फाउंडेशन) लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली। प्रकृति प्रेमियों के लिए उत्तराखंड स्थित हरिद्वार एक स्वर्ग है, जहाँ इस वर्ष कुम्भ आयोजित हो रहा है। हरिद्वार भारतीय संस्कृति और सभ्यता की बहुरूपदर्शिका प्रस्तुत करता है। हरिद्वार को ‘ईश्वर का प्रवेश द्वार’भी कहा जाता है जिसे मायापुरी, कपिला, गंगाधर के रूप में भी जाना जाता है। भगवान शिव के अनुयायी और भगवान विष्णु के अनुयायी इसे क्रमशः हरद्वार और हरिद्वार नाम से उच्चारण करते हैं। हरिद्वार चार स्थानों में से एक है; जहां हर छह साल बाद अर्ध कुंभ और हर बारह वर्ष बाद कुंभ मेला होता है। ऐसा कहा जाता है कि अमृत की बुँदे हर की पैड़ी के ब्रम्हकुंड में गिरती हैं इसलिए माना जाता है कि इस विशेष दिन में ब्रहमकुंड में किया स्नान बहुत शुभ है।  गंगा नदी की पहाड़ो से मैदान तक की यात्रा में हरिद्वार पहले प्रमुख शहरों में से एक है और यही कारण है कि यहां पानी साफ और शांत है। हरे भरे जंगल और छोटे तालाब इस पवित्र भूमि को प्राकृतिक सुंदरता से जोड़ते हैं। प्रतिदिन सांय हरिद्वार के सभी प्रमुख घाट गंगा नदी की आरती की पवित्र ध्वनि एव

म्योरपुर खेल मैदान में दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का भव्य आगाज

आदर्श बालीबाल  प्रतियोगिता म्योरपुर बालीबाल टीम के तत्वाधान में होता आ रहा है विगत कई वर्षों से सफल आयोजन संतोष दयाल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  म्योरपुर। म्योरपुर खेल मैदान में सोमवार को दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि म्योरपुर के ग्राम प्रधान लालता जायसवाल ने फीता  काटकर किया।   सम्बोधन में कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं का विकास होगा व विशिष्ट अतिथि पन्नालाल जायसवाल (पूर्व ब्लॉक प्रमुख) ने मशाल जलाकर किया उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से समाज में समानता व आपसी प्रेम बढ़ता हैं।  इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी सोना बच्चा अग्रहरी, गणेश जायसवाल, समाजसेवी रामदेव तिवारी, आदर्श बालीबाल प्रतियोगिता के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष रितिक केशरी, मंत्री आकाश केशरी, खेल प्रभारी सोनू अग्रहरी, मनोज अग्रहरी, मिडिया प्रभारी पंकज सिंह , अशोक यादव समेत काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन आशिष अग्रहरी उर्फ बिट्टू ने किया। 

किसान आंदोलन की मजबूती का राज

विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली। तीन किसान बिलो को काला कानून बता इसको खारिज करने की मांग के साथ  पंजाब के  किसानो ने दिल्ली कूच  किया और अब तो सारा देश उनके साथ एकजुट दिख रहा हैं वो अलग बात हैं कि  खाली पंजाब हरियाणा , पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एजेंडा फेल होते देख लोगो ने इसको खालिस्तानी और पाकिस्तानी एजेंडे से अब इसको लेफ्ट का एजेंडा भी बताना शुरू किया।  पर अगर आप वाकई में किसान आंदोलन को समझना चाहते हैं तो एक बार आम इंसान बनकर जाईये बिना किसी राजनीतिक भावना या विचारधारा के तो आपको मिलेगा किसान आंदोलन की सोंधी खुशबु का स्वाद।  पंजाब का हर गाँव इसको सेवा भाव से ले रहा हैं और हर गाँव से बीस तीस लोगो का जत्था आता हैं लंगर लगाता हैं पिछले जत्थो को वापस रिचार्ज होने के लिए भेजता हैं और आनंद लेता हैं इस आंदोलन में अपनी हिस्सेदारी का।  और अब तो यह कारवां बढ़ता जा रहा हैं देश के हर कोने से लोगो के आने का और इसमें जुड़ने का।  बस एक मजेदार बात हैं कि  यह किसानो का आंदोलन हैं इसमें किसी दलाल की एंट्री नहीं हैं और ना ही किसी नेता की।  रही बात भाजपा सरकार की तो शायद वो किसान आंदोलन को तोड़ने

अडानी अम्बानी की दौलत बढ़ाने के लिए लाये गए हैं किसान कानून

मोदी सरकार जनविरोधी तथा कारपोरेट समर्थक   इंदौर में किसान संगठनों ने मनाया कारपोरेट विरोधी दिवस,  छावनी मंडी में की प्रतिरोध सभा और प्रदर्शन लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया   इंदौर। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति और संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर इंदौर के किसान संगठनों ने आज कारपोरेट विरोध दिवस मनाया ।इसके तहत छावनी अनाज मंडी में किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और प्रतिरोध सभा का आयोजन किया । सभा को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार जनविरोधी तथा कारपोरेट समर्थक सरकार है। तीनों क्रृषि  कानून अडानी- अंबानी की दौलत बढ़ाने के लिए लाए गए हैं । यदि सरकार किसानों को एमएससी की गारंटी देना चाहती है तो उसे कानून में शामिल क्यों नहीं करती । दिल्ली में चल रहा किसान आंदोलन देशव्यापी हो गया है और यह तब तक चलेगा जब तक तीनों बिल वापस नहीं होते । सभा को सर्व श्री रामस्वरूप मंत्री, एसके दुबे, अरुण चौहान, प्रमोद नामदेव, जयप्रकाश गुगरी ,रूद्र पाल यादव सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया ।  मंडी में उपस्थित अधिकांश किसानों का मानना था कि मोदी सरकार के रहते किसानों का जीना दूभर

शायरियों और किताबों में आज भी जीवंत है मिर्जा गालिब - वशिष्ट गोयल

वशिष्ट  गोयल ने कहा ::हरियाणा उर्दू अकेडमी को अपने उद्देश्य और उर्दू के उत्थान पर ध्यान देने की जरूरत सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुडगांव। उक्त शेर उर्दू एंव फारसी भाषा के महान लेखक और शाइर मिर्जा गालिब की जयंती पर नव जन चेतना मंच के संयोजक उर्दु प्रेमी वशिष्ट कुमार गोयल की अध्यक्षता में  उन के निवास स्थान गुरुग्राम में आयोजित हुई संगोष्ठी में कहा गया उल्लेखनीय है कि आज ही के दिन 223 साल पहले 27 दिसंबर 1769 को आगरा में उर्दू भाषा के महान लेखक एवम शाइर मिर्ज़ा गालिब का जन्म हुआ था। नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल ने संगोष्ठी में बताया कि गालिब के दक्षिण हरियाणा के मेवात जेसे सुसराली क्षेत्र में सरकारी अपेक्षा के चलते खुले आम उर्दू भाषा के साथ ना इसांफी और सरकारी स्तर पर उर्दू जबान दर बद्र और रुसवा रुसवाई का शिकार है। जिन अध्यापकों को हरियाणा सरकार ने बतौर अध्यापक उर्दू विषय पड़ाने के लिए बरसों पहले उर्दू अध्यापक नियुक्त किया था काफी समय से उन से दुसरे विषय पड़वाऐ जा रहे हैं और यह सब हरियाणा सरकार और शिक्षा निदेशालय और शिक्षा विभाग कि ना इसांफी और खुले आम कारस्तानी का प्

हरियाणा सरकार किसानों की मांगो के समर्थन में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए- डाक्टर सुशील गुप्ता, सांसद आम आदमी पार्टी व सह-प्रभारी हरियाणा

ख़ट्टर  सरकार किसानों के पक्ष में केन्द्र को पत्र लिखें-डाक्टर सुशील गुप्ता सांसद आम आदमी पार्टी व सह-प्रभारी हरियाणा। सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सांसद व हरियाणा के सह-प्रभारी डाक्टर सुशील गुप्ता ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर को पत्र लिखकर किसानों के समर्थन में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।  डाक्टर सुशील गुप्ता ने अपने पत्र में लिखा है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर विधानसभ का विशेष सत्र बुलाकर उसमें  किसानों के खिलाफ केन्द्र सरकार द्वारा पास किए तीनों काले कानूनों को वापस लेने की मांग रखे।  दूसरा उन्होंने किसान बिल का विरोध करने वाले किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने को भी कहा। उन्होंने कहा हरियाणा में आंदोलन में शामिल अन्नदाताओं पर जो मुकदमें प्रदेश सरकार द्वारा दर्ज किए है,उनको तुरंत वापस ले तथा वह केन्द्र सरकार को भी पत्र लिखकर ऐसा करने की मांग करे।  उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के विरूद्व हो रहे दमनकारी कार्यो को बर्दाश्त नहीं करेगी।  

ऑटो मार्केट से गदंगी हटाने की मांग के साथ तुरंत सफाई शुरू

बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल के प्रयासों से निगम ने तुरंत शुरू किया काम सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुरुग्राम। बसई रोड स्थित ऑटो मार्केट में गंदगी व अन्य गतिविधियों को लेकर बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल ने नगर निगम जोन-1 के संयुक्त आयुक्त को पत्र सौंपा। पत्र सौंपने के साथ ही नगर निगम ने ऑटो मार्केट में सफाई शुरू करवा दी गई। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने के साथ गंदगी हटाकर लोगों की सेहत को दुरुस्त रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।    नगर निगम के जोन-1 के संयुक्त आयुक्त जितेंद्र गर्ग को बीजेपी युवा नेता नवीन गोयल ने कई कालोनियों के मौजिज लोगों के साथ उनकी समस्या के बाबत पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि यहां आटो मार्केट में डाली जाने वाली गंदगी लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। शिकायत मिली है कि बाहरी लोग यहां मृत पशु, गोबर आदि डाल जाते हैं। इसलिए इन पर रोक लगाई जाए। क्योंकि बसई रोड ऑटो मार्केट के आसपास की कालोनियों अमर कालोनी, मनोहर नगर, बलदेव  नगर, फिरोज गांधी कालोनी, सेक्टर-10 के निवासी ऑटो मार्केट में डाली जाने वाली गंदगी से परेशान हैं। इसलिए यहां की सफाई सुनिश्चित

अपने नेक कामो की वजह से हैं दीपू सिंह कुछ ख़ा

व्योमेन्द्र सिंह  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  औरैया।  दीपू सिंह का नाम औरैया और कानपुर क्षेत्र में शायद ही कोई ऐसा हो जो न जानता  हो। उसके पीछे उनकी अपने क्षेत्र के लोगो से सीधे जुड़ना माना जाता रहा हैं और अधिकारियों के बीच सख्त मिजाज वाले राजनीतिक छवि का होना भी एक ख़ास वजह हैं। हाल में एक ऐसा वाक्या आया जिसमे एक बार फिर लोगो में दीपू सिंह चर्चा में हैं।  मामला    भाजपा के अजीतमल मंडल अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह परिहार जो कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है। उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण इलाज नही करवा पा रहे थे।  तभी दीपू सिंह अध्यक्ष जिलापंचायत ने इलाज के लिए उन्हें तीन लाख रुपए की आर्थिक मदद की। साथ ही हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। दीपू सिंह  की यह मदद क्षेत्र में जाहिर सी बात हैं उनकी राजनीतिक जमीन को और ज्यादा सिंचित करेगी। 

सच ही कहा कि आखिर हम हैं ही कौन जो औराडांड़ की हेड कामिनी सिंह से यह पूछे कि स्कूल खुला है या बंद , मीडिया ही तो हैं कोई उनके विभाग के उच्च अधिकारी तो नहीं

            (तस्वीर पूरे होशोहवास में आज सुबह 10  बजे की हैं कामिनी सिंह जी के सीएल लेने से पहले की ) विजय शुक्ल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सोनभद्र, दिल्ली।   साल का आखिरी सप्ताह हैं और ऊपर से मुझे इस बात का कोई अंदाजा ही नहीं कि  सोनभद्र के प्रथिमिक विद्यालय औराडांड़ की हेड कामिनी सिंह जी के यहाँ कोई बीमार हैं और वो अपनों को लेकर परेशान हैं।  और शायद छुट्टी पर भी हैं वही सीएल वाली लीव पर।  पहले तो मैं उनसे माफ़ी चाहता हूँ कि  मैंने उनसे सवाल किया क्योकि सोनभद्र में सवाल सिर्फ विभागीय दायरे में आता हैं और हम जैसे दो कौड़ी के पत्रकार या मीडिया वालो को यह हक़ किसी ने नहीं दिया और शायद किसी को भी नहीं है क्योकि यहाँ जांच का खेल  निराला हैं  जांच वहा होगी जहां जरूरी ना हो।  खानापूर्ति वाली।  वैसे सही कहे तो यहाँ अधिकारी वधिकारी सब जीरो बटा सन्नाटा वाले टाइप के हैं और छुट्टियों का खेल , दोस्तों के खाते में पैसा मांगा कायाकल्प करवाने वालो को या घूस काण्ड ऑडियो काण्ड जैसे सवालिया घेरे में आने वालो को  पता हैं कि  जांच  नोटिस , वेतन या कुछ माफ़ी वाफी टाइप का प्रावधान होगा।     (तस्वीर पूरे होशोहवास मे

अपने 136 वे स्थापना दिवस पर 30 दिसंबर को पांच किलोमीटर की पदयात्रा करेगी कांग्रेस

किसानों के समर्थन में होगी पदयात्रा जिले भर के सभी दिग्गज कांग्रेसी नेता होंगे शामिल प्रदीप कुमार जायसवाल  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  सोनभद्र। राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के जिलाध्यक्ष माननीय वीके मिश्रा जी ने अपने लिखित प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इस प्रेस को बताया कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लू जी तथा उप्र कांग्रेस की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के निर्देशानुसार कांग्रेस के 136वां स्थापना दिवस को पूरे-पूरे देश की हर विधानसभाओं में कांग्रेस जनों को किसानों के सम्मान में कांग्रेस पार्टी है मैदान में के तहत पदयात्रा निकालकर किसानों में काले कृषि कानून के संदर्भ में जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया जाएगा। इसी क्रम में दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के बकरिहवां तिराहे से दोपहर बारह बजे यह यात्रा चलकर चपकी लैंपस तक पैदल मार्च करते हुए गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करने कार्यक्रम आयोजित है। जिलाध्यक्ष महोदय ने बताया कि इस कार्यक्रम हेतु प्रदेश कांग्रेस ने एक प्रभारी भेजा है यह संपूर्ण कार्यक्रम जिला कांग्रेस के अध्यक

बिहार से मानस मिश्रा की गिरफ्तारी एकतरफा , ब्राह्मण और पुजारियों को खुले आम अप शब्द बोलने वाले राकेश टिकैत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की सरकार से अपील - भृगुवंशी आशुतोष पांडेय

लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  दिल्ली।   राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडेय ने राकेश टिकैत की तहरीर पर गिरफ्तार किये गए बिहार भागलपुर के मानस मिश्रा के ऊपर किसान राजनीती की आड़ में करोडो की अकूत नामी बेनामी संपत्ति इकठ्ठा करने वाले राकेश टिकैत पर निशाना साधा।  उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ गाली-गलौज व असभ्य  भाषा का प्रयोग किया गया था जिसके चलते राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा भागलपुर बिहार के जिला अध्यक्ष  कद्दावर नेता मानस मिश्रा जी  द्वारा उनसे वार्ता की गई।  वार्ता में कोई भी धमकी वाली बात नहीं थी  फिर भी राकेश टिकैत द्वारा मानस मिश्रा के खिलाफ जान से मारने की धमकी का मुकदमा कौशाम्बी थाना में  दर्ज कराया है ओर पुलिस ने अभी अभी उनकी गिरफ्तारी कर ली है।   जिसकी हम निंदा करते हैं।  भारत सरकार से अपील करते हैं कि तत्काल मुकदमा वापस लेकर उसको रिहा करें और राकेश टिकैत के खिलाफ गंभीर धाराओं में पुजारियों से भंडारे के नाम पर रंगदारी मांगने पर महिलाओं का अपशब्द कहने के धाराओं में मुकदमा दर्ज कर

उत्सव ट्रस्ट ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर -रक्तदान उत्सव "रंग दे बसंती " कार्यक्रम के आयोजन के जरिये मनाया शहीद सरदार उधम सिंह की जयंती का उत्सव

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा।   शहीद सरदार उधम सिंह जी की जयंती के शुभ अवसर पर उत्सव ट्रस्ट द्वारा चिल्ड्रेन पार्क ओबरा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर- रक्तदान उत्सव "रंग दे बसंती" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा शहीद सरदार उधम सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण, दीप प्रज्ज्वलन व राष्ट्रगान के साथ किया गया। सभी अतिथियों का बैज अलंकरण द्वारा सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रोफ़ेसर डॉ विभा पाण्डेय जी, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट राजेंद्र ओडेड्रा जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनभद्र बार एसोसिएशन-सोनभद्र के पूर्व महामंत्री लालता प्रसाद पाण्डेय जी एडवोकेट रहे। उत्सव ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष देश के प्रसिद्ध मिमिक्री व हास्य कलाकार श्री अभय कुमार शर्मा जी व उत्सव ट्रस्ट के ट्रस्टी आशीष पाठक ने ब्लड डोनेशन के फायदे, जरूरतमंद लोगों के जीवन रक्षण के साथ-साथ शहीद उधम सिंह जी के जीवन संघर्ष, देश की स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भूमिका व अपने लक्ष्य को पाने के

बाबा बड़ा जोहड़ शिव मंदिर को ऐतिहासिक बनाए सरकार - वशिष्ट गोयल

अरावली की वादियों में बने इस जोहड़ में पशु पक्षी वह विभिन्न प्रकार के जानवर बुझाते हैं प्यास भव्य भंडारे के आयोजन में नव जन चेतना मंच कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा बाबा बड़ा जोहड़ शिव मंदिर में विशाल भंडारा आयोजन नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल व अन्य 12 पंचायतों के लोग सोशल काका  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  गुड़गांव। बाबा बड़ा जोहड़ शिव मंदिर पावन धाम पर 12 गांव की समस्त पंचायत ने मिलकर भव्य भंडारे और हरियाणवी रागिनी का आयोजन किया, जिसमें हजारों लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, इस कार्यक्रम में नव जन चेतना मंच ने विशेष सहयोग का आश्वासन दिया, कार्यक्रम के दौरान नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने डॉक्टर संजय दायमा और कन्हई गांव के नंबरदार अशोक यादव के साथ मिलकर मंदिर से सटे बाबा बड़ा जोहड़ का निरीक्षण भी किया।  इस दौरान नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल ने लोगों को भरोसा दिलाया कि अरावली की वादियों में बने इस विशाल जोहड़ को ऐतिहासिक रूप देने की जरूरत है, वह मंच की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलकर मांग करेंगे कि उक्त जोहड़ और शिव बाबा के मंदिर क

बाधित पानी की सप्लाई की समस्या से निजात दिलाने को लेकर मैदान में उतरे में जल पुरुष

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा।   नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि जल पुरुष रमेश सिंह यादव के नेतृत्व में नगर पंचायत ओबरा के सीमा  विस्तारीकरण में सम्मिलित हुए नए क्षेत्रों भलुआ टोला, मिल्लत नगर,अग्रवाल नगर,कुरैश नगर,बिल्ली,गजराज नगर,काशी राम आवास,वी आई पी रोड, चूड़ी गली आदि क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बाधित होने पर जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति आक्रोश व्यक्त कर कड़ी चेतावनी दी गयी । जल पुरुष रमेश सिंह यादव ने बताया कि ओबरा नगर पंचायत के विस्तारीकरण के क्रम के नए शामिल क्षेत्रों (भलुआ टोला, कुरैश नगर,मिल्लत नगर,संस्कार बस्ती सेक्टर -10,अहमद नगर मल्हाई बस्ती ईदगाह के पीछे,अग्रवाल नगर,काशीराम आवास सिंचाई विभाग कालोनी,बिल्ली व वी आई पी रोड, चूड़ी गली) में जल निगम द्वारा पानी सप्लाई की संचालन व्यवस्था बन्द पड़ी है, जिससे क्षेत्र वासी अत्यंत परेशान, दुःखी व आक्रोशित हैं, मौके पर स्वयं मौजूद होकर जल निगम के अधिशासी अभियंता व नगर पंचायत ओबरा के अधिशासी अधिकारी से भी टेलीफोनिक वार्ता के बाद आश्वस्त कराया गया है कि 24 घण्टे के अंदर सुचारू से पानी की सप्लाई की जाएगी। अतः उक्त क्ष

हिन्दू युवा वाहिनी ने हर्षोल्लास से मनाई अटल बिहारी वाजपेई जी की जयन्ती

त्रिरत्न शुक्लेश  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  ओबरा,सोनभद्र। हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी डॉ उपेंद्र देव पाण्डेय एवं जिलाध्यक्ष विवेकानन्द पाण्डेय के निर्देशन में हिन्दू युवा वाहिनी नगर इकाई ओबरा पदाधिकारियों द्वारा  नगर के श्रीराम मन्दिर प्रांगण में शुक्रवार की देर सांय देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जयन्ती पूरे हर्षोल्लास से सुशासन दिवस के रुप मे मनाया गया।कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रुप से अटल जी के फोटोचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पाञ्जलि अर्पित किया साथ ही अटल जी के पदचिन्हों पर चलने  एवं उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में हियुवा के जिला सहसंयोजक ई पंकज गौतम एवं जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह ने संयुक्त रुप से कहा कि अटल जी ओजस्वी एवं कवि थे।उनका व्यक्तित्व हिमालय जैसा विराट था जिसे शब्दों में नही बाधा जा सकता वे एक ऐसे कुशल वक्ता एवं राजनेता थे जिनका सभी राजनीतिक दल सम्मान करते थे। वही नगर प्रभारी महेश देव पाण्डेय ने कहा कि अटल जी साहसी,दूरदर्शी,महत्वाकांक्षी, चपल वक्ता,जुझारू कवि और अद्भुत नेतृत्व एवं कार्यक्षमता से भरपूर वेहद शालीन राजनेत

प्रतियोगिताएं आयोजित कर अटलजी का जन्मदिन मनाया

संस्कृति विवि में तीन दिन चलीं आनलाइन प्रतियोगिताएं संस्कृति विवि द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं की प्रस्तुतियों पर निर्णय लेते निर्णायक मंडल के सदस्य। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट बच्चू सिंह  लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया  मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की याद में उनके जन्मदिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन तीन दिनों के दौरान, क्विज, काव्यपाठ, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का आयोजन आनलाइन किया गया था। इन प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में बढ़चढ़कर भाग लिया। छात्र-छात्राओं की बड़ी संख्या को देखते हुए संस्कृति विवि प्रशासन ने सक्षम अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाईं। पहले दिन आनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 12 सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं को जूनियर और सीनियर वर्ग में बांटकर प्रश्न पूछे गए। विद्यार्थियों द्वारा दिए गए उत्तरों के अनुसार जूनियर वर्ग में डी फार्मा के साहिल राज ने प्रथम, अखिलेश अग्रवाल ने द्वितीय तथा शिवांगी भार्

टिकैत को दो टूक::किसानों के नाम पर रोटी खाना बन्द करो ब्राह्मण का सम्मान करना सीखो- भृगुवंशी आशुतोष पांडेय

लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  दिल्ली ।राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडेय ने ब्राह्मणो को ऊल जलूल बकने वाले भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत को दो टूक शब्दों में जबाब दिया हैं और उनको साफ तौर पर यह कह दिया कि  ब्राह्मण आपको मंदिर नहीं बुलाता और ना ही आपके संस्कारो में स्वयं जाता हैं।  वो सबका हितैषी हैं ना कि  किसानो के नाम पर दलाली से आप जैसा धन इकठ्ठा करता हैं। उन्होंने कहा कि  तो  अवैध सम्पत्तियो के साथ साथ कपूतो वाले संस्कार इकठ्ठा कर चुके टिकैत को अपने पिता पूज्य संत टिकैत के नक़्शे कदम शायद ही याद होंगे वो ब्राह्मण का सम्मान करते थे  उन्होंने कहा मुजफ्फरनगर शामली के किसान  साथ नहीं खड़ा है जबकि मुजफ्फरनगर के निवासी है किसानों के नाम पर रोटी खाना बन्द करो ब्राह्मण का सम्मान करना सीखो हिसाब तो टिकैत बाबू आपको भी देना चाहिये  लूट लिया किसानों को कहा से आयी हजारो बीघा जमीन कहा से आया विदोशों के बैंकों में  पैसा सब का हिसाब दो ब्राह्मण को अपने कर्म का खाता है आपकी तरह फर्जी राजनीति नही करता  आपका तो वह काम है जहाँ देखी तवा परात वहाँ बिताई सारी रात वाली नी