सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

गुरुग्राम में भव्य समारोह के बीच हुई मेड24 वेबसाइट लांच

  • केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत व सांसद धर्मबीर सिंह ने की लांचिंग
  • शहर के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में हुआ भव्य लांचिंग समारोह
  • 17 प्रतिशत छूट के साथ शत-प्रतिशत दवाओं की होगी होम डिलीवरी





सोशल काका 

लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया 

गुरुग्राम। जरूरत अनुसार घर-घर तक दवाओं को पहुंचाने का लक्ष्य लेकर मेड24 वेबसाइट की भव्य लांचिंग यहां रंगारंग कार्यक्रमों के बीच की गई। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ङ्क्षसह व भिवानी के सांसद धर्मबीर सिंह इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे। दोनों अतिथियों समेत कार्यक्रम में मौजूद सभी ने मेड24 को समय की जरूरत बताया और जन-जन तक इसे पहुंचाने का आह्वान किया। 



यहां सेक्टर-17 स्थित ब्लिस प्रीमियर होटल मेड24 का लांचिंग समारोह आयोजित किया गया। वेबसाइट की ग्रैंड ऑपनिंग सेरेमनी में शहर के जाने-माने लोग, आरडब्ल्यूए, राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद्, चिकित्सा क्षेत्र की हस्तियां, समाजसेवियों ने शिरकत की। इस मौके पर मेड24 के संचालक डीपी गोयल एवं नवीन गोयल के प्रयास की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि यह काम काबिले तारीफ है। कोरोना महामारी जैसा समय हमारे जीवन में पहले कभी नहीं आया। और ना ही आएगा। इस वक्त में जो भूमिका कैनविन फाउंडेशन ने निभाई, वह अनुकरणीय है। उन्होंने कोरोना महामारी को भारत-चीन के बीच हुए 1962 के युद्ध से जोड़ते हुए कहा कि उस समय देश में एकता आई थी। महिलाओं ने अपने गहने, मंगलसूत्र तक सरकार को देकर सहयोग दिया था। कोरोना में भी लोगों ने पैसा, खाना, राशन, कपड़े-जूते लोगों तक पहुंचाए। कैनविन ने भी दिल-जान से काम किया। आज मेड24 के माध्यम से (डीपी गोयल, नवीन गोयल का प्रयास) 17 प्रतिशत दाम घटाकर दवाई घर पर मुहैया कराने का जो प्रयास है, यह अच्छी शुरुआत है। इसके लिए वे शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि मैं मंत्री आपके लिए हूं। मेरा फर्ज है अच्छे काम को सराहूं, साथ दूं।

कोरोना में दिन-रात जुटे रहे नवीन गोयल: सांसद धर्मबीर

भिवानी के सांसद धर्मबीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी के चलते जब लॉकडाउन हुआ तो अपनी संस्था कैनविन फाउंडेशन के माध्यम से नवीन गोयल व डीपी गोयल दिन-रात सेवा कार्यों में जुटे रहे। लोगों तक भोजन, राशन, दवाएं तक पहुंचाई। आज लोग उन दवाओं के बदले इन्हें दुआ दे रहे हैं। सांसद ने कहा कि भिवानी के लिए भी उन्होंने नवीन गोयल से एम्बुलेंस चलाने की बात कही तो 4 एम्बुलेंस वहां पहुंचाई। उन्होंने कहा कि आज के समय में हमें सब कुछ घर पर मिल जाता है। दवाईयों की अब शुरुआत हो गई है। उन्होंने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि सामान्य तौर पर आम आदमी को ना तो दवाइयों के दामों और ना ही गुणवत्ता को लेकर कुछ पता होता है। ऐसे में छूट के साथ दवाइयां घर पर पहुंचाने को मेड24 की शुरुआत आज की गई है। इसका सभी को लाभ लेना चाहिए। कार्यक्रम में हरेरा के चेयरमैन केके खंडेलवाल ने मेड24 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अच्छा काम शुरू किया गया है। सेवा की जिस भावना को लेकर यह काम किया गया है, इसमें सफलता मिले। चिकित्सा के क्षेत्र में यह सुविधा लोगों को काफी राहत देगी। 


लोगों के स्वास्थ्य पर है हमारा ध्यान: नवीन गोयल

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए नवीन गोयल ने कहा कि यहां लांच की गई वेबसाइट मेड24 के साथ फोन हेल्पलाइन-9600097000 पर कॉल करके दवाओं के ऑर्डर दिए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान मिले अनुभवों से ही उन्होंने इसकी जरूरत समझी। इंसान की जरूरतों में से सबसे महत्वपूर्ण अच्छा स्वास्थ्य है। इसी पर वे काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की सेहत को लेकर ही उन्होंने कैनविन फाउंडेशन बनाई। स्वास्थ्य के हिसाब से अस्पतालों का चयन किया। उपचार में छूट दिलाई। दवाओं में खुद छूट दी। कोरोना काल में एम्बुलेंस सुविधा, घरों से कोरोना जांच को सेंपल सुविधा, रक्तदान सुविधा और सबसे बड़ी कोरोना से ठीक हुए लोगों का प्लाज्मा डोनेट कराने पर काम किया।


सरकार को सहयोग करने की है सोच: डीपी गोयल

कार्यक्रम में डीपी गोयल ने कहा कि हमारी सोच है कि हम सरकार का सहयोग करें, ना कि सरकार से सहयोग की उम्मीद करके इंतजार करें। समाजसेवा से जुड़े होने के नाते हमारा कर्तव्य भी है कि हम जनसेवा को अपने स्तर पर कुछ काम करें। यह काम भी उसी सोच का ही परिणाम है। मेड24 सेवा कैनविन के विस्तार की यूनिट है। इसके तहत 2000 लोगों को रोजगार देने के साथ कुछ को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। मानव आवाज संस्था के संयोजक एडवोकेट अभय जैन ने जनता से अपील की है कि दवा क्षेत्र में अपनी लोकल कंपनी है। इसे पूरा सहयोग करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल अभियान को बढ़ावा दें।  


कार्यक्रम में इन सबकी रही उपस्थिति 

मेड24 के लांचिंग कार्यक्रम में गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद, समाजसेवी अशोक आजाद, अर्जुन अवार्डी राजकुमार सांगवान, पूर्व चेयरमैन प्रोफेसर हंसराज यादव, बीजेपी युवा नेता प्रवीण अग्रवाल, राजेश गुलिया, आरएसएस विभाग कार्यवाह हरीश, अनिल कश्यप, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, हरवीर अधाना,  जिला सचिव दिनेश राघव,  युवा नेता सचिन दहिया, सुनील राव, यतींद्र राव,  पूर्व जिला उपाध्यक्ष मीनू शर्मा, युवा नेता परीक्षित भारद्वाज, पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, अधिवक्ता रश्मि भूषण, जजपा के राष्ट्रीय सचिव सूबे सिंह बोहरा, पार्षद कपिल दुआ, ब्रह्म यादव, अनूप, संजय प्रधान, दलीप साहनी, टोल हटाओ संघर्ष समिति से अत्तर सिंह संधू, आईएमटी इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के प्रधान पवन यादव, सेक्टर-14 कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार गर्ग, समाजसेवी राकेश जैन, सतीश तायल, दिनेश चौहान, समाजसेवी शम्मी अहलावत, शिक्षाविद् कर्नल प्रताप सिंह, सेक्टर-9, 9ए, 10, 10ए, सेक्टर-14, 15, 17, 17ए समेत लगभग सभी आरडब्ल्यूए के प्रधान व अन्य पदाधिकारी, डा. कैलाश गुप्ता, गिरीराज ज्वैलर्स से राकेश सर्राफ, सदर बाजार के काफी गणमान्य व्यापारी, समाजसेवी लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीत कर भी कट्टर भाजपाइयों के घर मे निपट गयी भाजपा।एकमात्र मंडल अध्यक्ष योगेश भार्गव ने रखी थोड़ी लाज।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया आनी:- मंडी संसदीय क्षेत्र से कँगना राणौत  लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह को हराकर संसद में पहुँच चुकी है।मंडी संसदीय क्षेत्र से आनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार को छोड़कर सभी भाजपा के विधायक अपनी अपनी विधानसभा से कँगना राणौत को बढ़त दिलवाने में कामयाब रहे।अगर आनी विधानसभा की बात करें तो विक्रमादित्य सिंह को 8328 मतों की बढ़त मिली है।यहां तक कि विधायक लोकेंद्र कुमार की अपने बूथ पर भाजपा की दुर्गति है।विधायक के अपने बूथ आनी-2 पर कांग्रेस को बढ़त है।जहाँ पर कँगना राणौत को 186 मत व विक्रमादित्य सिंह को 298 मत मिले हैं।जहां से कांग्रेस को 112 मतों की बढ़त मिली है।अगर विधायक की पत्नी सुषमा देवी की बात करें जो खनी बटाला से पंचायत समिति सदस्या है।यहां पर भी सभी बूथों पर भाजपा के खस्ताहाल है।इनके अपने बूथ खुन्न में कँगना राणौत को 299 मत मिले जबकि विक्रमादित्य को 491 मत पड़े।इस बूथ से कांग्रेस को 192 मतों की बढ़त है।अब बात करते हैं पंचायतीराज प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष व लोक सभा चुनाव प्रभारी अमर ठाकुर की को जो पूर्व में ए पी एम सी कुल्लु...

बादशाहपुर में फहरेगी भाजपा की विजय पताका: राव नरबीर सिंह

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं को प्रचार में जुट जाने का दिया संदेश, शीघ्र होगी गृहमंत्री अमित शाह की रैलीगुरुग्राम। पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा में निश्चित तौर पर भाजपा की विजय पताका फहरेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से उनको अपना उम्मीदवार बनाया है। बादशाहपुर की जनता जानती है कि 2014 से 2019 तक उन्होंने मंत्री रहते हुए किस तरह से गुरुग्राम में दो दर्जन के लगभग फ्लाइओवर और अंडरपास बनवाए थे। देश का सबसे महंगा रोड द्वारका एक्सप्रेस वे बनवाने का काम भी उस दौरान किया गया था। राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह वादा करते हैं कि जितना विकास कार्य पिछले कार्यकाल में कराया था उससे अधिक रफ्तार से काम इस बार कराया जाएगा। राव नरबीर सिंह शुक्रवार को गढ़ी मुरलीपुर, नखडौला और वजीराबाद गांव में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।अपने लोगों के बीच अधिकार से आया हूंराव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनपर विश्वास इसलिए जताया है क्योंकि पार्टी को बादशाहपुर की जनता पर विश्वास है कि वह निश्चित तौर पर चुनाव...

ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज गाजियाबाद में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

पं विनय शर्मा      लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  गाजियाबाद। ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा गाजियाबाद के सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के वाणिज्य विभाग के सभी छात्रों के लिए  "कॉमर्स स्नातकों के लिए करियर विकल्प" विषय पर छात्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) एस कुमार और कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री निर्मल सिंह ने अतिथि वक्ता श्री एसपी वर्मा, निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार) ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट का स्वागत हरा पौधा देकर किया। श्री वर्मा का स्वागत करते हुए, श्री निर्मल सिंह ने कहा, "हम अपने कॉलेज में प्रसिद्ध और अनुभवी कैरियर योजनाकार और शिक्षाविद का स्वागत करते हैं। श्री एसपी वर्मा ने दो लाख से अधिक छात्रों को परामर्श दिया है। उन्होंने हजारों शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया है।" श्री एसपी वर्मा ने "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्प" विषय पर विस्तार से बात की। उन्होंने स्मार्ट लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्पों की एक अच्छी संख्या है। लेकिन प्रत्येक छात्र को दीर्घकालिक और ...