बिहार से मानस मिश्रा की गिरफ्तारी एकतरफा , ब्राह्मण और पुजारियों को खुले आम अप शब्द बोलने वाले राकेश टिकैत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की सरकार से अपील - भृगुवंशी आशुतोष पांडेय
लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया
दिल्ली। राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडेय ने राकेश टिकैत की तहरीर पर गिरफ्तार किये गए बिहार भागलपुर के मानस मिश्रा के ऊपर किसान राजनीती की आड़ में करोडो की अकूत नामी बेनामी संपत्ति इकठ्ठा करने वाले राकेश टिकैत पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ गाली-गलौज व असभ्य भाषा का प्रयोग किया गया था जिसके चलते राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा भागलपुर बिहार के जिला अध्यक्ष कद्दावर नेता मानस मिश्रा जी द्वारा उनसे वार्ता की गई। वार्ता में कोई भी धमकी वाली बात नहीं थी फिर भी राकेश टिकैत द्वारा मानस मिश्रा के खिलाफ जान से मारने की धमकी का मुकदमा कौशाम्बी थाना में दर्ज कराया है ओर पुलिस ने अभी अभी उनकी गिरफ्तारी कर ली है। जिसकी हम निंदा करते हैं। भारत सरकार से अपील करते हैं कि तत्काल मुकदमा वापस लेकर उसको रिहा करें और राकेश टिकैत के खिलाफ गंभीर धाराओं में पुजारियों से भंडारे के नाम पर रंगदारी मांगने पर महिलाओं का अपशब्द कहने के धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कराने की कृपा करें। एकपक्षीय कार्रवाई करना भारत के लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है और देश के ब्राह्मणो और पुजारियों का अपमान भी।
श्री राम मंदिर की स्थापना करने वाली मोदी और योगी सरकार इस दुर्भाग्य पूर्ण माहौल को पैदा करने वाले व ब्राह्मणो और पुजारियों का निरादर करने वाले राकेश टिकैत की अवैध सम्पत्तियो की जांच के साथ साथ उनके खिलाफ धार्मिक आस्था को ठेंस पहुंचाने , वर्ग विशेष को अपमानित करने और राष्ट्रीय अस्मिता को नुक्सान पहुंचाने के जघन्य अपराधों में मुकदमा दर्ज कर ब्राह्मणो को उनके सुरक्षित होने का एहसास दिलाये।
आपको बता दे कि यह पूरा का पूरा बवाल राकेश टिकैत द्वारा ब्राह्मणो और पुजारियों को दी गयी धमकी और उनसे रंगदारी के रूप में वसूली करने के विवादित बयान के बाद हुआ। हालांकि राकेश टिकैत ने राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडेय के विरोध के बाद और उनके खुद के संगठन से सैकड़ो ब्राह्मण कार्यक्रताओ का टिकैत गट छोड़कर राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के संगठन में जुड़ने के बाद राकेश टिकैत ने अपने बयान को ब्राह्मणो से जोड़कर ना देखने की बात कह यह कह दिया कि वो तो पुजारियों के लिए कह रहे थे। पर राकेश टिकैत का यह वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया और ब्राह्मण समाज इसको लेकर आक्रोशित हैं। अब जब चारो तरफ ब्राह्मण उत्पीड़न चरम पर हैं उस समय राकेश टिकैत का यह बयान ब्राह्मणो को उकसावे और सामाजिक सौहार्द्य बिगाड़ने वाला माना जा रहा हैं।
राकेश टिकैत के बयान पर कपिल मिश्रा का ट्वीट आया।
ब्राह्मणो का विरोध और उनके अपने ऊपर बयान को लेकर राकेश टिकैत ने यह झूठी तहरीर लिखवाई हैं और राकेश टिकैत द्वारा पुजारियों से इस तरह रंगदारी मांगने का यह आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडेय ने दलगत राजनीति से हटकर सभी ब्राह्मण नेताओ और संगठनों से राकेश टिकैत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए एकजुट होने की अपील की हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें