सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

उत्सव ट्रस्ट ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर -रक्तदान उत्सव "रंग दे बसंती " कार्यक्रम के आयोजन के जरिये मनाया शहीद सरदार उधम सिंह की जयंती का उत्सव

त्रिरत्न शुक्लेश 

लोकल न्यूज ऑफ़ इंडिया 

ओबरा।  शहीद सरदार उधम सिंह जी की जयंती के शुभ अवसर पर उत्सव ट्रस्ट द्वारा चिल्ड्रेन पार्क ओबरा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर- रक्तदान उत्सव "रंग दे बसंती" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।




कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा शहीद सरदार उधम सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण, दीप प्रज्ज्वलन व राष्ट्रगान के साथ किया गया। सभी अतिथियों का बैज अलंकरण द्वारा सम्मान किया गया।


मुख्य अतिथि के रुप में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रोफ़ेसर डॉ विभा पाण्डेय जी, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट राजेंद्र ओडेड्रा जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनभद्र बार एसोसिएशन-सोनभद्र के पूर्व महामंत्री लालता प्रसाद पाण्डेय जी एडवोकेट रहे। उत्सव ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष देश के प्रसिद्ध मिमिक्री व हास्य कलाकार श्री अभय कुमार शर्मा जी व उत्सव ट्रस्ट के ट्रस्टी आशीष पाठक ने ब्लड डोनेशन के फायदे, जरूरतमंद लोगों के जीवन रक्षण के साथ-साथ शहीद उधम सिंह जी के जीवन संघर्ष, देश की स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भूमिका व अपने लक्ष्य को पाने के प्रति उनकी दृढ़ता के बारे में विस्तार से बताया गया कि किस प्रकार उन्होंने जलियावाला बाग हत्याकांड का बदला अंग्रेज अफसर माइकल ओ डायर को लंदन में गोली मार कर लिया। 



उत्सव ट्रस्ट के रक्तदान उत्सव- "रंग दे बसंती" में उत्सव ट्रस्ट के ओबरा के संरक्षक देवानंद मिश्र, संयोजक अभिषेक गुप्ता, अनिल शर्मा आदि ने रक्तदान किया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यूनिट ओबरा के जवानों ने रक्तदान के इस महाकुम्भ में डिप्टी कमांडेंट राजेन्द्र ओडेड्रा के साथ यूनिट के जवानों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया, साथ ही भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद अध्यक्ष मणिशंकर सिन्हा, महासचिव प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष मस्तराम मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे। रक्तदान करने वालों में जितेंद्र कुमार सिंह, अनुराग सिंह, नरेश कुमार, राधा सिंह, प्रभात, त्रिभुवन सिंह, भारत भूषण, चौधरी रमेश, दयाराम गुर्जर, जितेंद्र श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार भारती, अभिषेक गुप्ता, अनिल कुमार शर्मा, संदीप पटेल, राहुल कुमार, मनोज कुमार दुबे, डॉक्टर उमाशंकर द्विवेदी, राजेंद्र ओडेड्रा, सत्यम सेठ, हर्ष कुमार, अभय कुमार वर्मा, अनिल कुमार गुप्ता, संदीप कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह, कृष्णा सिंह, वालेश कुमार मिश्र, आनंद कुमार जायसवाल, रीना पांडेय, देवानंद मिश्र, जन्मेजय जायसवाल, अमित जायसवाल, शशांक कुमार वर्मा, सुनील गिरी, समशेर आलम, संतोष कुमार सोनी, कृष्णकांत पाण्डेय, रवि केसरी, प्रदीप कुमार सिंह, राजेश प्रताप चौहान, आनंद शेखर मौर्य, विक्की वर्मा, मोहम्मद आसिफ, योगेश कुमार गिरी, वैभव सिंह, राजीव आदि ने रक्तदान किया। कुल 49 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया और 47 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के निदेशक डॉक्टर अजय कुमार शर्मा जी ने किया कार्यक्रम के संयोजक- कुंदन सिंह, रघुपति चौधरी, डॉ किशोर कुमार केसरी, डॉक्टर प्रभाकर सिंह, अनिकेत सिंह, कृष्ण कुमार पांडे, अभिषेक गुप्ता, डॉ संतोष जायसवाल, कुमारी रेणु द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ मानिक चंद गुप्ता जी ने रक्तदान से संबंधित भ्रांतियों से संबंधित लोगों के तमाम प्रश्नों के उत्तर दिए व काउंसलर रविन्द्र कुमार ने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया, ब्लड बैंक  कर्मचारी संतोष सिंह, उमेश कुमार, सुजीत, सुरजीत, अमित, परवेज आदि ने कोविद-19 के प्रति सतर्कता व सुरक्षा बरतते हुए पूरी सावधानी से सोसल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीत कर भी कट्टर भाजपाइयों के घर मे निपट गयी भाजपा।एकमात्र मंडल अध्यक्ष योगेश भार्गव ने रखी थोड़ी लाज।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक  लोकल न्यूज़ ऑफ इंडिया आनी:- मंडी संसदीय क्षेत्र से कँगना राणौत  लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह को हराकर संसद में पहुँच चुकी है।मंडी संसदीय क्षेत्र से आनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार को छोड़कर सभी भाजपा के विधायक अपनी अपनी विधानसभा से कँगना राणौत को बढ़त दिलवाने में कामयाब रहे।अगर आनी विधानसभा की बात करें तो विक्रमादित्य सिंह को 8328 मतों की बढ़त मिली है।यहां तक कि विधायक लोकेंद्र कुमार की अपने बूथ पर भाजपा की दुर्गति है।विधायक के अपने बूथ आनी-2 पर कांग्रेस को बढ़त है।जहाँ पर कँगना राणौत को 186 मत व विक्रमादित्य सिंह को 298 मत मिले हैं।जहां से कांग्रेस को 112 मतों की बढ़त मिली है।अगर विधायक की पत्नी सुषमा देवी की बात करें जो खनी बटाला से पंचायत समिति सदस्या है।यहां पर भी सभी बूथों पर भाजपा के खस्ताहाल है।इनके अपने बूथ खुन्न में कँगना राणौत को 299 मत मिले जबकि विक्रमादित्य को 491 मत पड़े।इस बूथ से कांग्रेस को 192 मतों की बढ़त है।अब बात करते हैं पंचायतीराज प्रकोष्ठ हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष व लोक सभा चुनाव प्रभारी अमर ठाकुर की को जो पूर्व में ए पी एम सी कुल्लु...

बादशाहपुर में फहरेगी भाजपा की विजय पताका: राव नरबीर सिंह

सुमित ठाकुर  लोकल न्यूज ऑफ इंडिया  पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं को प्रचार में जुट जाने का दिया संदेश, शीघ्र होगी गृहमंत्री अमित शाह की रैलीगुरुग्राम। पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा में निश्चित तौर पर भाजपा की विजय पताका फहरेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से उनको अपना उम्मीदवार बनाया है। बादशाहपुर की जनता जानती है कि 2014 से 2019 तक उन्होंने मंत्री रहते हुए किस तरह से गुरुग्राम में दो दर्जन के लगभग फ्लाइओवर और अंडरपास बनवाए थे। देश का सबसे महंगा रोड द्वारका एक्सप्रेस वे बनवाने का काम भी उस दौरान किया गया था। राव नरबीर सिंह ने कहा कि वह वादा करते हैं कि जितना विकास कार्य पिछले कार्यकाल में कराया था उससे अधिक रफ्तार से काम इस बार कराया जाएगा। राव नरबीर सिंह शुक्रवार को गढ़ी मुरलीपुर, नखडौला और वजीराबाद गांव में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।अपने लोगों के बीच अधिकार से आया हूंराव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनपर विश्वास इसलिए जताया है क्योंकि पार्टी को बादशाहपुर की जनता पर विश्वास है कि वह निश्चित तौर पर चुनाव...

ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज गाजियाबाद में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन

पं विनय शर्मा      लोकल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया  गाजियाबाद। ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा गाजियाबाद के सरस्वती कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के वाणिज्य विभाग के सभी छात्रों के लिए  "कॉमर्स स्नातकों के लिए करियर विकल्प" विषय पर छात्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) एस कुमार और कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव श्री निर्मल सिंह ने अतिथि वक्ता श्री एसपी वर्मा, निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार) ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट का स्वागत हरा पौधा देकर किया। श्री वर्मा का स्वागत करते हुए, श्री निर्मल सिंह ने कहा, "हम अपने कॉलेज में प्रसिद्ध और अनुभवी कैरियर योजनाकार और शिक्षाविद का स्वागत करते हैं। श्री एसपी वर्मा ने दो लाख से अधिक छात्रों को परामर्श दिया है। उन्होंने हजारों शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया है।" श्री एसपी वर्मा ने "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्प" विषय पर विस्तार से बात की। उन्होंने स्मार्ट लक्ष्य निर्धारण की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, "वाणिज्य स्नातकों के लिए कैरियर विकल्पों की एक अच्छी संख्या है। लेकिन प्रत्येक छात्र को दीर्घकालिक और ...