प्रदीप कुमार जायसवाल
लोकल न्यूज आँफ इंडिया
ओबरा,सोनभद्र ।स्थानीय पी०जी० कॉलेज के मुख्य द्वार पर चल रहे धरने को छात्रनेताओं ने अनशन के तेरहवें दिन क्रमिक अनशन को आमरण अनशन में तब्दील कर दिया ! क्रमिक अनशन के आमरण अनशन में तब्दील होते ही महाविद्यालय प्रशाशन द्वारा माँगों को पूरा कर दिया गया !
महाविद्यालय प्राचार्य ने आमरण अनशनकारियों को जूस पिला कर धरने को समाप्त किया !
इस दौरान प्राचार्य ने कहा कि
- फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी व 20 - 25 फरवरी तक छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न करा दिया जाएगा !
- ई- लाइब्रेरी से पठन - पाठन हेतु ई लाइब्रेरी की सुविधा प्रारम्भ करा दी गयी है ! सम्बन्धित आवश्यक लिंक ( http://heecontent.upsdc.gov.in/ ) महाविद्यालय द्वारा निर्देशित कर दी गयी है
- 28 फरवरी तक दीपशिखा प्रकाशन हेतु विद्यार्थियों द्वारा आवश्यक रचना प्राप्त होते ही दीपशिखा पत्रिका का प्रकाशन करा दिया जाएगा !
- धरने के दौरान से ही खेल मैदान की मरम्मत एवँ सुन्दरीकण का कार्य प्रारंभ है !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें