प्रदीप कुमार जायसवाल
लोकल न्यूज आँफ इंडिया
पनारी, ओबरा। जिला सोनभद्र ब्लाक चोपन ग्राम पंचायत पनारी व ओबरा के रेणुका नदी पर पुल के निर्माण के लिए अपना दल एस के प्रदेश सचिव श्री रविंद्र यादव जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल को लिखा पत्र इन्होंने बताया और मांग किया कि आजादी से लेकर आज तक पनारी के रेणुका नदी पर पुल का निर्माण नहीं हो पाया है डैम के पार रहवासियों को काला पानी का करार दे दिया गया है।
एक पुल न होने से इस क्षेत्र का समूचा विकास रुक गया है यहां आने और जाने के लिए और कोई रास्ता नहीं है ओबरा डैम बना हुआ है बगल में लेकिन यह आम रास्ता नहीं है इसके लिए पास की जरूरत होती है जो एक आम व्यक्ति के लिए बनवाना आसान नहीं है यदि रेणुका नदी पर पुल का निर्माण हो जाता तो ओबरा पनारी फफरा कुंड अनपरा जाने वाली सड़क जो सीधे एमपी को जोड़ती है जिससे सड़क के किनारे जितने भी गांव बसे हैं उनका चौमुखी विकास होगा इस रेणुका नदी पर पुल के लिए जिले के जिलाधिकारी महोदय को और जिले के सांसद और विधायक को कई बार लेटर पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया जा चुका है कि पनारी क्षेत्र का सबसे बड़ा समस्या रेणुका नदी पर पुल का ना होना है इसको बनाना अति शीघ्र आवश्यक है लेकिन इन लोगों ने गूंगी बहरी सरकार की तरह अपने आंख और कान को बंद करके सिर्फ अपना काम करने में मस्त हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें