सुनीता चौधरी
लोकल न्यूज़ आफ इंडिया
म्योरपुर जरहा।उच्च प्राथमिक विद्यालय नेमना में संकुल शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ARP श्री अखिलेश देव पाण्डेय खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र प्रताप सहाय सम्मानीय शिक्षकगण उपस्थित रहे।
ARP श्री अखिलेश देव पाण्डेय जी द्वारा प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची , विभिन्न मॉड्यूल, नवीन शैक्षिक विधाओं इत्यादि विषयों पर चर्चा की , शिक्षकगणों ने भी अपनी बात कही और चर्चा परिचर्चा की ।
माननीय खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा दिये गए मॉड्यूल का गहन अध्ययन , दीक्षा एप्प के माध्यम से निष्ठा प्रशिक्षण पूर्ण करने तथा विभागीय योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक का आयोजन संकुल शिक्षक श्री विनोद दुबे , श्री पंकज बैस, श्री अजय गुप्ता द्वारा किया गया । विद्यालय की प्रभारी श्रीमती रेनू शर्मा के द्वारा समुचित सहयोग प्राप्त हुआ
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें