राकेश कुमार सिंह
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया
सोनभद्र,ओबरा।स्थानीय पी०जी० कॉलेज के मुख्य द्वार पर छात्र नेताओं का अनशन सातवें दिन भी जारी रहा।अनशन के सातवें दिन छात्र नेता रामबली यादव,निवर्तमान कला संकाय शुभम सिंह,पूर्व कला संकाय अध्यक्ष राहुल कुमार पाण्डेय अनशन पर बैठे।अनशन के सातवें दिन समाजसेवी राज सुशील पासवान,राहुल पाण्डेय,संजय पासवान,बी आर बी सिंह,गोपाल सिंह पटेल ने अनशन पर बैठे छात्रों का माल्यर्पण किया और उनकी हौसला अफजाई की।
छात्रों की पांच माँगे हैं कि छात्र संघ चुनाव तिथि जल्द से जल्द घोषित की जाए,महाविद्यालय में ई लाइब्रेरी की सुविधा जल्द शुरू की जाए,कई वर्षों से लंबित दीपशिखा पत्रिका का प्रकाशन जल्द कराया जाए,महाविद्यालय में खेल व्यवस्था को पुनः व्यवस्थित किया जाए व खेल मैदान का सुंदरिकरण कराया जाए।इस दौरान छात्र नेता कला संकाय अध्यक्ष शुभम सिंह ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा लगातार वादा खिलाफी किया जा रहा हैं हम समस्त छात्र नेताओं को सिर्फ आस्वासन देने का कार्य किया जा रहा हैं।अगर जल्द हीँ हम सभी का माँग पूरा नहीं किया गया तो हम आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन का होगा।इस दौरान छात्र नेता जुबेर अहमद,शुभम पटेल,सतेंदर गुप्ता,शैलेस कुमार,रवि प्रकाश पाण्डेय,अक्षय पाण्डेय,वैभव सिंह,अभिसेक यादव,काजू खान,मनोज मिश्रा,आदि मौजूद रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें